Advertisement
ठप रहा कामकाज भटकते रहे स्टूडेंट्स
गया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव पर एमयू प्रशासन द्वारा एफआइआर दर्ज कराने के विरोध में मंगलवार को एमयू के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश रखा. कर्मचारियों ने सोमवार को कलमबंद हड़ताल की थी और मंगलवार के लिए सामूहिक अवकाश की घोषणा की थी. कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के […]
गया: मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव पर एमयू प्रशासन द्वारा एफआइआर दर्ज कराने के विरोध में मंगलवार को एमयू के कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश रखा. कर्मचारियों ने सोमवार को कलमबंद हड़ताल की थी और मंगलवार के लिए सामूहिक अवकाश की घोषणा की थी. कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण मंगलवार को एमयू कैंपस में सन्नाटा पसरा रहा. प्रतिकुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक व अन्य पदाधिकारी ही नजर आये. कर्मचारियों के नहीं होने के कारण विभिन्न शाखाओं में ताले लटके रहे व कामकाज पूरी तरह ठप रहा.
निराश होकर लौटे स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स इन्फॉरमेशन सेंटर के पास भी छात्र-छात्राओं की आवाजाही लगी रही. यहां रिजल्ट में सुधार कराने आये स्टूडेंट्स को आवेदन जमा करते देखा गया. कर्मचारियों की दो दिवसीय कामबंदी के बाद अब दो दिन तक ईद की छुट्टी रहेगी और इस कारण अभी एमयू कैंपस में सन्नाटे का ही माहौल रहेगा. विभिन्न कार्यों से आये स्टूडेंट्स में एमयू के बंद रहने से निराशा हुई व उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदकुमार यादव ने बताया कि स्नातक पार्ट थ्री के गड़बड़ीवाले अंकपत्रों को सुधारने का काम जारी है.
अंकपत्र में सुधार कराने पहुंचते रहे छात्र-छात्राएं
स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में सुधार व अंकपत्रों में व्याप्त त्रुटियों को दूर कराने पहुंचे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, परीक्षा नियंत्रक डॉ नंदकुमार यादव ने अपने कक्ष में कुछ छात्र-छात्राओं के आवेदनों को स्वीकार करते हुए उसे आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित किया. प्रतिकुलपति डॉ कृतेश्वर प्रसाद भी सुबह के 11 बजे से दोपहर करीब ढाई बजे तक अपने कक्ष में बैठे रहे व अंत में वह भी चले गये. प्रतिकुलपति ने बताया कि कर्मचारियों के नहीं होने के कारण सभी तरह का कामकाज ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement