22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तर पर नवादा के बच्चों ने गोल्ड मेडल सहित नौ पदक झटके

नवादा (नगर): पटना में राज्य स्तर पर हुए 28 वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2016 में सफल हुए खिलाड़ियों को रविवार को सम्मानित किया गया. जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल सहित नौ पदकों पर कब्जा जमाया. लौटने पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. जिला […]

नवादा (नगर): पटना में राज्य स्तर पर हुए 28 वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2016 में सफल हुए खिलाड़ियों को रविवार को सम्मानित किया गया. जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड मेडल सहित नौ पदकों पर कब्जा जमाया. लौटने पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया.
जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष आरपी साहु सहित अन्य खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि ताइक्वांडो में यहां के खिलाड़ियों ने एक नयी पहचान बनायी है. इसी का नतीजा है कि बालक व बालिका दोनों वर्गों में यहां के खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मोहित, सिल्वर मेडल बबलू, रविरंजन, सोनम, आश्या आर्या व ब्रांज मेडल राखी, रूपम, मधु व सुभाष ने जीता है. आयोजित सम्मान समारोह में सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए आगे इससे बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी. मौके पर ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार बरनवाल, उप सचिव शिवकुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.
ताइक्वांडो ने जगायी है नयी आस : ताइक्वांडो खेल से नये खिलाड़ी जुड़ कर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. 1999 से जिले में ताइक्वांडो की सुगबुगाहट शुरू हुई थी, तब से लेकर अब तक लगातार इसमें नये आयाम जुड़ते जा रहे हैं. जिले में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवानेवाले खिलाड़ियों की बड़ी टीम लगातार बढ़ रही है. राष्ट्रीय स्तर पर दीपशिखा व रविरंजन ने पदक जीत कर मान बढ़ाया है. खिलाड़ियों के मेहनत का असर आनेवाले पदकों के रूप में झलकने लगा है. मगध प्रमंडल में केवल नवादा जिले की टीम ही राज्य स्तर पर इन दिनों अपनी चुनौती पेश करती है.
रोज प्रैक्टिस के लिए जुटते हैं खिलाड़ी : आत्मविश्वास व सुरक्षा का भाव जगाने के लिए राज्य सरकार लगातार ताइक्वांडो को बढ़ावा देने के लिए पहल कर रही है. लेकिन बगैर सरकारी मदद के आपसी सहयोग से सैकड़ों बच्चे ताइक्वांडो खेल में जुड़ कर पदक जीत रहे हैं. प्रतिदिन गोर्वद्धन मंदिर में खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए जुटते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें