डॉ यादव को पिछले दिनों परीक्षा नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया था, जिनमें प्रशासनिक व वित्तीय प्रभार दोनों शामिल थे. दरअसल, परीक्षा नियंत्रक के पद पर कामकाज देख रहे शिक्षा संकाय के डीन डॉ इसराइल खां ने पिछले दिनों असमर्थता जाहिर करते हुए परीक्षा नियंत्रक के पद से इस्तीफा देने की पेशकश एमयू के कुलपति से की थी.
इसके बाद एमयू मुख्यालय लौटने के बाद वीसी ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए प्रोक्टर के रूप में कामकाज देख रहे डॉ यादव को परीक्षा नियंत्रक बना दिया. वीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डॉ यादव के पास परीक्षा नियंत्रक के रूप में कामकाज करने का अनुभव भी प्राप्त है.