31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी

गया: शहर में रामसागर तालाब के पास स्थित सोनू डायल सेंटर नामक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने रविवार की देर रात 17 हजार रुपये सहित विभिन्न कंपनियों के 46 मोबाइल फोन की चोरी कर ली. सिविल लाइंस थाने के गोदावरी तालाब के पास स्थित मुहल्ले में रहनेवाले दुकानदार मुकेश कुमार को दुकान […]

गया: शहर में रामसागर तालाब के पास स्थित सोनू डायल सेंटर नामक मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने रविवार की देर रात 17 हजार रुपये सहित विभिन्न कंपनियों के 46 मोबाइल फोन की चोरी कर ली. सिविल लाइंस थाने के गोदावरी तालाब के पास स्थित मुहल्ले में रहनेवाले दुकानदार मुकेश कुमार को दुकान में चोरी की जानकारी सोमवार की सुबह मिली. दुकानदार ने दुकान पर पहुंच कर देखा कि शटर में लगे दोनों ताले व दो शेफ्टी लॉक तोड़ कर चोरी की गयी है.

जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. दुकानदार ने सिविल लाइंस में शिकायत दर्ज करायी.

उन्होंने बताया कि करीब छह माह पहले उन्होंने रामसागर तालाब के पास स्थित मकान में मोबाइल फोन की दुकान खोली थी. सब-कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन, रविवार की रात सब कुछ लूट गया. दुकान में रखे 17 हजार रुपये समेत 45 हजार रुपये के इनटैक्स कंपनी के 22, करीब 16 हजार रुपये के सैमसंग कंपनी के 11, चार हजार रुपये के टाटा इंडीकॉम कंपनी के चार व अन्य कंपनी के करीब 10 हजार रुपये के नौ मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी. उधर, चोरी की इस घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें