31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं से मिलेंगे आरबीआइ के गवर्नर

बोधगया: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन बुधवार को शेखवारा गांव में ग्राम संगठन की महिलाओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों की कार्य विधि व समूह के गठन के बाद इससे जुड़ने से होने वाले फायदे की जानकारी लेंगे. अन्नपूर्णा ग्राम संगठन की महिला सदस्यों से […]

बोधगया: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन बुधवार को शेखवारा गांव में ग्राम संगठन की महिलाओं के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान वह स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों की कार्य विधि व समूह के गठन के बाद इससे जुड़ने से होने वाले फायदे की जानकारी लेंगे. अन्नपूर्णा ग्राम संगठन की महिला सदस्यों से उनकी तरक्की के राज जानेंगे व उसे दूसरे प्रदेशों में भी लागू करने व उसके फायदे पर विचार करेंगे. वह सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक शेखवारा गांव में बिताने के बाद दोपहर तीन बजे से गया के रेडक्रॉस भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां कृषि के क्षेत्र में नए खोज कर मिसाल कायम करने वाले किसानों को सम्मानित करेंगे.

मगध प्रमंडल के जिलों से यहां चयनित किसान सम्मान पाने के लिए जुटेंगे. वह बोधगया के शेखवारा में करीब 10 संगठनों से रू-ब-रू होंगे. जानकारी के अनुसार, इस दौरान संगठन की महिला सदस्यों द्वारा स्वरोजगार के लिए बैंकों से दी जा रही राशि को बढ़ाने व ब्याज दरों में कमी करने की मांग की जायेगी. ग्राम संगठन के सदस्यों के हिसाब से रोजगार के लिए उपलब्ध कराये जा रहे रुपये पर्याप्त नहीं हैं.

इसमें बढ़ोतरी किये जाने की जरूरत है. जीविका द्वारा नियंत्रित एक ग्राम संगठन में 10 से 15 स्वयं सहायता समूह को शामिल किया गया है व उन्हें स्वरोजगार सहित पीडीएस की दुकान चलाने के काबिल बनाया जा रहा है. इस अवसर पर जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अरूनाभ चंद्र वर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें