22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम लंबित रखनेवाले ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्टेड

गया: समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिले में चल रही कई योजनाओं की अब तक प्रगति की समीक्षा की गयी. इसमें डीएम कुमार रवि ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क याेजना व नाबार्ड के तहत बनायी जा रही सड़क की समीक्षा में कई याेजनाआें काे लंबित पाया गया. लंबित रहने के कारणाें के संबंध में पूछताछ के […]

गया: समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को जिले में चल रही कई योजनाओं की अब तक प्रगति की समीक्षा की गयी. इसमें डीएम कुमार रवि ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क याेजना व नाबार्ड के तहत बनायी जा रही सड़क की समीक्षा में कई याेजनाआें काे लंबित पाया गया. लंबित रहने के कारणाें के संबंध में पूछताछ के बाद डीएम ने असंताेष व्यक्त किया.

लंबित सभी याेजनाआें का अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया. इमामगंज में पहले की एक याेजना में ठेकेदार द्वारा अब तक काम पूरा नहीं करने पर डीएम ने ठेकेदार व विभागीय शिथिलता के लिए सचिव व ग्रामीण कार्य विभाग काे इस बारे में पत्र देने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जो ठेकेदार समय पर काम पूरा नहीं कर रहे हैं, उनके नाम काली सूची में डाल दें.

मुख्यमंत्री सेतु याेजना की समीक्षा के दौरान स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-दाे, शेरघाटी के तहत याेजनाआें की समीक्षा में संताेषजनक जवाब नहीं मिलने पर डीएम ने कार्यपालक अभियंता के जवाब-तलब किया. वहीं, डाेभी में बने प्रखंड कार्यालय भवन के संपर्क पथ नहीं हाेने पर डीएम ने डाेभी के सीआे से संपर्क पथ के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए उन्हें पत्र देने का निर्देश दिया.

डीएम ने जिला व अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारियाें व कर्मचारियाें के लिए आवास निर्माण के लिए डीआरडीए के निदेशक काे जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. समाहरणालय कैंपस में अल्पसंख्यक कार्यालय निर्माण किये जाने पर भी सहमति जतायी गयी. बैठक में डीआरडीए के डायरेक्टर शशि शेखर चाैधरी, विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शंभूनाथ झा के अलावा विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग के कार्यपालक व सहायक अभियंता माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें