लंबित सभी याेजनाआें का अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया. इमामगंज में पहले की एक याेजना में ठेकेदार द्वारा अब तक काम पूरा नहीं करने पर डीएम ने ठेकेदार व विभागीय शिथिलता के लिए सचिव व ग्रामीण कार्य विभाग काे इस बारे में पत्र देने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जो ठेकेदार समय पर काम पूरा नहीं कर रहे हैं, उनके नाम काली सूची में डाल दें.
डीएम ने जिला व अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारियाें व कर्मचारियाें के लिए आवास निर्माण के लिए डीआरडीए के निदेशक काे जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. समाहरणालय कैंपस में अल्पसंख्यक कार्यालय निर्माण किये जाने पर भी सहमति जतायी गयी. बैठक में डीआरडीए के डायरेक्टर शशि शेखर चाैधरी, विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शंभूनाथ झा के अलावा विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग के कार्यपालक व सहायक अभियंता माैजूद थे.