31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ेगी सुरक्षा: चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर, सर्विलांस पर होगा बोधगया

गया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व धार्मिक स्थल बोधगया को सर्विलांस पर रखने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए यहां के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की दिशा में काम तेजी से शुरू है और जल्द ही यहां की सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता करने का काम किया जायेगा. वैसे तो, सूबे के विभिन्न बड़े […]

गया: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व धार्मिक स्थल बोधगया को सर्विलांस पर रखने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए यहां के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की दिशा में काम तेजी से शुरू है और जल्द ही यहां की सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता करने का काम किया जायेगा. वैसे तो, सूबे के विभिन्न बड़े शहरों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी किये जाने की योजना है व इस दिशा में काम भी शुरू है.

पर, बोधगया के अंतरराष्ट्रीय पहचान के कारण यहां आने-जानेवाले देशी-विदेशी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न शहरों में कैमरे लगाये जाने हैं. इसमें गया व बोधगया में भी करीब 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हैं. इसके लिए चौराहों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही कैमरों को लगा कर आने-जानेवालों की हर गतिविधि पर नजर रखने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

पैट्रोलिंग चुस्त करने का मिला टास्क
पंचायत चुनाव के बाद पिछले दिनों हुई क्राइम कंट्रोल मीटिंग में इस बात को लेकर सभी थानेदारों को ताकीद कर दी गयी है कि वे संबंधित क्षेत्र में पैट्रोलिंग की गति बढ़ा दें. इसके साथ ही गया शहर व बोधगया में रात के साथ ही दिन में गश्ती करने के लिए विशेष रणनीति तय की गयी है. चार पहिया वाहनों के साथ ही बाइक से पैट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. संदिग्ध लोगों से पूछताछ व देर रात तक गली-मुहल्लों में नजर आने वालों पर नजर रखने को कहा गया है. बोधगया में अब जबकि अगले दो महीने के बाद पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है व काफी संख्या में विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु व पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जायेगी, ऐसे में अभी से ही महाबोधि मंदिर के साथ ही गश्ती दल को भ्रमणशील रहने का निर्देश जारी किये गये हैं. गया में पितृपक्ष मेले को लेकर लाखों की संख्या में पिंडदानी आते हैं. इस कारण उनकी सुरक्षा को लेकर भी रणनीति बनायी जा रही है.
फिर से चौराहों पर नजर आयेंगे जवान
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर फिर से बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा. मुख्य रूप से संवेदनशील क्षेत्रों के चौराहों पर रात में जवानों को तैनात किया जायेगा. हालांकि, फरवरी में भी जवानों की तैनाती की गयी थी, पर पंचायत चुनाव के कारण जवानों की व्यस्तता व कमी के कारण उन्हें हटा लिया गया था. कुछ जवानों (ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे) के गया से तबादले के कारण भी उनकी तैनाती में दिक्कतें आयी हैं, पर सूचना है कि कुछ नये जवानों को भी गया भेजा गया है व ट्रेनिंग के सिलसिले में ही उन्हें विभिन्न चौक-चौराहों पर रात में तैनात किया जायेगा.
सुरक्षा के सभी पहलुओं पर काम शुरू
बोधगया में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा. मुख्यालय के माध्यम से इस दिशा में काम जारी है. साथ ही, सुरक्षा-व्यवस्था को और चुस्त रखने के लिए पैट्रोलिंग बढ़ाने व संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिये गये हैं. शहर के चौराहों पर भी जवानों की तैनाती का काम शुरू करा दिया जायेगा. उपलब्ध संसाधनों के बल पर गया-बोधगया में सुरक्षा-व्यवस्था को चुस्त रखने पर काम जारी है.
गरिमा मलिक, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें