गया: जनसंघ से राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले शहर के कुमार मुहल्ले निवासी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भाजपा का जैविक ऊर्जा प्रकोष्ठ का सह संयोजक बनाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कुमार बाबू को सह संयोजक बनाये जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. देश के जाने-माने उद्योगपतियों में कुमार बाबू का नाम शुमार है.
1980 से वह भाजपा को मजबूत बनाने में लगे हैं. इनको पार्टी ने अतरी विधानसभा से पहली बार टिकट देकर चुनाव लड़ाने का काम किया. 1990 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. इसके बाद बेला विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में थे. लेकिन, 42 हजार वोट आने के बाद भी दूसरा स्थान प्राप्त किया.
इसके बाद के चुनाव में भी पार्टी द्वारा बेलागंज से टिकट देने के बाद सहयोगी दल जदयू के प्रत्याशी दिये जाने के कारण चुनाव में हार मिली. इसके बावजूद भी पार्टी के कार्यो में निरंतर लगे रहे. 1990 में इन्हें पार्टी ने बिहार प्रदेश उद्योग मंच का अध्यक्ष बनाया. इसमें पूरे बिहार के उद्योगपतियों को इकट्ठा कर सफलतापूर्वक संगठन का विस्तार करते हुए उद्योगपतियों के बीच काम किया.