19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापकों को दी गयी ट्रेनिंग

मानपुर: गया-नवादा मुख्य पथ स्थित श्याम बाबू उच्च माध्यमिक (+2)विद्यालय, संन्यास आश्रम में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सोमवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन श्याम बाबू उच्च विद्यालय के प्राचार्य रवींद्र सिंह ने किया. कार्यक्रम जिले के विभिन्न उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के समिति सदस्य के रूप में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, वरीय शिक्षक लिपिक, […]

मानपुर: गया-नवादा मुख्य पथ स्थित श्याम बाबू उच्च माध्यमिक (+2)विद्यालय, संन्यास आश्रम में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सोमवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण का उद्घाटन श्याम बाबू उच्च विद्यालय के प्राचार्य रवींद्र सिंह ने किया.

कार्यक्रम जिले के विभिन्न उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के समिति सदस्य के रूप में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, वरीय शिक्षक लिपिक, पंचायती राज संस्था के निर्वाचित व मनोनीत प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक साधनसेवी ब्रजभूषण सिंह चौहान, डॉ जफासत करीम, डॉ मनोज कुमार निराला व उमाशंकर शर्मा द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चलने वाले विभिन्न योजनाओं के संरक्षक रूप से संचालित करने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है. विद्यालय के विकास व संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से उन्हें अवगत कराया गया.

प्रत्येक विद्यालय के विकास स्वास्थ्य को बनाने के लिए 75 हजार रुपये आता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ महेश प्रसाद विद्यार्थी लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें