27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देने की कवायद

बोधगया: पटना विश्वविद्यालय (पीयू) की तरह मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देने पर मंथन शुरू हो गया है. इस बाबत शुक्रवार को एमयू के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह व इलाहाबाद बैंक के अधिकारी विनोद कुमार के बीच विचार-विमर्श हुआ. बैंक अधिकारी ने रजिस्ट्रार को बताया कि उनकी […]

बोधगया: पटना विश्वविद्यालय (पीयू) की तरह मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा देने पर मंथन शुरू हो गया है. इस बाबत शुक्रवार को एमयू के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह व इलाहाबाद बैंक के अधिकारी विनोद कुमार के बीच विचार-विमर्श हुआ.
बैंक अधिकारी ने रजिस्ट्रार को बताया कि उनकी टीम ने ही पटना विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन सहित अन्य प्रक्रियाओं से संबंधित आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण इंस्टॉल किया है. बैंक अधिकारी ने उससे जुड़ी अन्य बातों की जानकारी दी और एमयू परिसर में अधिकारियों के बीच ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रियाओं से संबंधित प्रेजेंटेशन रखने की बात कही. इस पर रजिस्ट्रार ने जरूरी पहल करने को कहा है.
उन्होंने बताया कि पटना विश्वविद्यालय में सभी विभागों में नामांकन को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह व्यवस्था इलाहाबाद बैंक द्वारा की गयी है. उसी बैंक के अधिकारी के साथ शुक्रवार को एमयू में भी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श हुआ है. इस संबंध में उन्होंने एमयू में अधिकारियों के बीच प्रेजेंटेशन रखने की बात कही है.
लेकिन, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के पहले यह पता लगना जरूरी है कि पटना विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जो व्यवस्था की गयी है, वह कारगर है या नहीं. कहीं उसमें कोई त्रुटि तो नहीं है. अगर, कोई त्रुटि आ रही है, तो उसे एमयू में कैसे दूर किया जा सकेगा. रजिस्ट्रार ने बताया कि इन्हीं सभी बिंदुओं को लेकर कुलपति सहित अन्य अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर जल्द ही ठोस निर्णय लिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें