गया: पंच को मृत घोषित कर पद रिक्त होने की सूचना देने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम बाला मुरुगन डी ने बोधगया की बीडीओ अंजू कुमारी से जवाब तलब किया है. 13 जनवरी को जारी पत्र में डीएम ने पत्र प्राप्ति के 48 घंटों के अंदर बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. हैरानी की बात है कि यह पत्र 18 जनवरी की शाम तक बीडीओ को नहीं मिला है.
पंचायत प्रतिनिधियों के रिक्त पदों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से तीन अक्तूबर, 2013 को भेजे पत्र के माध्यम से मांगी थी. इसके बाद डीएम ने सभी बीडीओ को पत्र भेज कर रिक्ति सूची मांगी. बोधगया की बीडीओ ने 19 अक्तूबर, 2013 को लिखे पत्र में ग्राम कचहरी झिकटिया, प्राथमिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-चार के पंच के बारे में दो अक्तूबर, 2013 को उनकी मृत्यु होने के बाद पद रिक्त होने की सूचना दी. आयोग ने पुन: पत्र भेज कर कहा कि भेजी गयी सूची की जांच कर लें. कोई त्रुटि हो, तो अधिसूचना जारी होने से पहले अवगत करायें. बोधगया की बीडीओ ने सूची को पुन: सही बता कर कोई त्रुटि नहीं होने की सूचना दी.
21 नवंबर को राज्य निर्वाचन आयोग से उपचुनाव के लिए अधिसूचना प्राप्त हुई थी. इसमें उक्त पंच का स्थान रिक्त बताया गया. डीएम द्वारा 18 दिसंबर 2013 को रिक्त पदों व स्थानों की सूची प्रकाशित की गयी, तब भी गलत रिक्ति के बारे में सूचना नहीं दी गयी. 26 दिसंबर से नामांकन की तारीख तय की गयी, तो 27 दिसंबर को बोधगया की बीडीओ अंजू कुमारी ने डीएम को पत्र भेज कर सूचित किया कि पंचायत उप निर्वाचन 2012 में पंच संख्या चार ग्राम कचहरी ङिाकटिया में स्व. भुनेश्वर यादव की पत्नी मीरा देवी निर्विरोध पंच निर्वाचित हुई थीं और वह अपने पद पर बनी हुई हैं. यह पद रिक्त नहीं है.
मानवीय भूलवश ऐसा हो गया था. इसकी सूचना चुनाव से पहले उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से दी थी. डीएम से बात भी हुई थी. अभी डीएम द्वारा भेजे गये स्पष्टीकरण से संबंधित पत्र प्राप्त नहीं हुआ है.
अंजू कुमारी, बीडीओ, बोधगया
पहली सूची और फिर त्रुटि सुधार की सूची में भी रिक्ति की सूचना ही भेजी गयी. राज्य निर्वाचन आयोग को भी इस बारे में सूचना दी गयी. जब नामांकन की बारी आयी, तो यह बात उजागर हुई. यह गंभीर मामला है. इस बारे में बीडीओ से पत्र लिख कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. बीडीओ से जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो कार्रवाई होगी.
बाला मुरुगन डी, डीएम, गया