Advertisement
टनकुपा व मोहड़ा के बीइओ पर बरसे डीइओ
गया: जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में टनकुपा व मोहड़ा के बीइओ को डीइओ ने आड़े हाथों लिया. चेतावनी दी गयी कि केजीवीपी की सभी छात्राओं का हर हाल में खाता खुलवाया जाये. अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें. इसके अलावा अन्य प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को लाभकारी योजनाओं को 100 फीसदी प्रभावी […]
गया: जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में टनकुपा व मोहड़ा के बीइओ को डीइओ ने आड़े हाथों लिया. चेतावनी दी गयी कि केजीवीपी की सभी छात्राओं का हर हाल में खाता खुलवाया जाये. अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें. इसके अलावा अन्य प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को लाभकारी योजनाओं को 100 फीसदी प्रभावी बनाये जाने की बात कही गयी. इस मौके पर मद्य निषेध के कार्य में जुटे सेवकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही जिले के सभी उच्च विद्यालयों में पांच-पांच पौधे लगाये जाने का सख्त आदेश दिया गया.
गुरुवार की दोपहर डीइओ ने प्रखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में केजीवीपी की छात्रवृत्ति और साइकिल के मद में दिये जाने वाले धन का छात्राओं के खाते में डाले जाने का मसला उठा. इसमें टनकुपा व मोहड़ा ब्लाक का मामला फीसड्डी निकला. डीइओ ने दोनों प्रखंड के डीइओ को लाभकारी योजनाओं को प्रभावी किये जाने के बाबत सख्त निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने पुस्तक वितरण और 26 जुलाई तक खाता खुलवाये जाने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में करीब 66 प्रतिशत खाते खोले जा चुके हैं.
इसे सौ प्रतिशत 26 जुलाई तक हर हाल में किया जाना अनिवार्य है. साथ ही मध्याह्न भोजन व प्रयोग में किये जाने वाले मसाले की गुणवत्ता की जांच की बात कही. छात्रों की उपस्थिति सौ फीसदी होने के मसले पर भी जोर दिया. वहीं उच्च विद्यालय, मोचारिम के भवन टेक ओवर किये जाने के सख्त आदेश दिये.
गैर सरकारी स्कूलों में भी भरवाया जायेगा शपथपत्र
बैठक में बताया गया कि सरकारी स्कूलों में मद्य निषेध संबंधी शपथ पत्र भरवाये गये हैं. अब इसे गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भी प्रभावी किया जाना है. जिले भर के सभी गैर सरकारी संस्थाओं के शिक्षक व छात्र- छात्राओं से शपथ पत्र भरवाया जाये. इसके लिए उन स्कूलों से संपर्क कर उन्हें बताया जाये और साथ ही में कार्य को अंतिम चरण में पहुंचाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement