31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्जला एकादशी पर विष्णुपद मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, दिखा भक्तिभाव भी

गया: विष्णुपद मंदिर परिसर में गुरुवार की सुबह से ही भीड़ थी. दिन के 11 बजे के भीड़ आैर बढ़ने लगी. महिला-पुरुष, युवक-युवतियाें की यह भीड़ निर्जला एकादशी काे लेकर थी. न केवल शहर के बल्कि शहर के आस-पास के श्रद्धालु भी यहां पहुंचे थे. उनकी सुरक्षा में पुलिसबल भी काफी संख्या में जगह-जगह तैनात […]

गया: विष्णुपद मंदिर परिसर में गुरुवार की सुबह से ही भीड़ थी. दिन के 11 बजे के भीड़ आैर बढ़ने लगी. महिला-पुरुष, युवक-युवतियाें की यह भीड़ निर्जला एकादशी काे लेकर थी. न केवल शहर के बल्कि शहर के आस-पास के श्रद्धालु भी यहां पहुंचे थे. उनकी सुरक्षा में पुलिसबल भी काफी संख्या में जगह-जगह तैनात किये गये थे. मंदिर के आस-पास सजावट भी हुई थी.
श्रद्धालुआें ने फल्गु में पानी नहीं रहने की स्थिति में सूर्यकुंड, देवघाट व गदाधर घाट पर लगे झरने में स्नान किया. विष्णुपद मंदिर कैंपस से प्रसाद व तुलसी लेकर भगवान विष्णु काे चढ़ाया. श्रद्धालुओं ने गुरुवार काे दिन-रात अन्न-जल ग्रहण नहीं किया. शुक्रवार काे स्नान व पूजा कर पारण करेंगे.
सुधा ने लगाया ठंडे पानी का स्टॉल: निर्जला एकादशी काे लेकर विष्णुपद मंदिर परिसर में गुरुवार काे मगध दुग्ध उत्पादक संघ की आेर से ठंडे पानी का स्टॉल लगाया गया था. मगध सुधा दुग्ध उत्पादन समिति के प्रबंध निदेशक डीके सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक गरमी में लाेगाें की सुविधा के लिए पेयजल का इंतजाम किया गया.
फल्गु आरती में भी पहुंचे श्रद्धालु
निर्जला एकादशी काे लेकर गुरुवार की शाम फल्गु नदी के गदाधर घाट पर फल्गु की महाआरती हुई. इसमें पांच ब्राह्मणाें ने फल्गु की महाआरती की. इस माैके पर घाट पर जुटे श्रद्धालुआें ने भी लयबद्ध हाेकर आरती दाेहरायी.
घाट की साफ-सफाई व राेशनी की व्यवस्था के बीच आरती का यह दृश्य बड़ा ही मनाेरम लग रहा था. इसमें श्रद्धालुआें के अलावा पंडा समाज के लाेग भी जुटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें