Advertisement
रंगदारी मांगने के आरोपित को जल्द करें गिरफ्तार
मानपुर: गेरे पहाड़ी पर उत्खनन कार्य में लगे राजस्थान (जयपुर) की कंपनी महादेव इन्क्लेव से 50 हजार रंगदारी मागने के मामले की जांच करने गुरुवार को एडिशनल एसपी बलिराम चौधरी मुफस्सिल थाना पहुंचे. वह थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह से मामले की प्रगति रिपोर्ट जानी. श्री चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की […]
मानपुर: गेरे पहाड़ी पर उत्खनन कार्य में लगे राजस्थान (जयपुर) की कंपनी महादेव इन्क्लेव से 50 हजार रंगदारी मागने के मामले की जांच करने गुरुवार को एडिशनल एसपी बलिराम चौधरी मुफस्सिल थाना पहुंचे.
वह थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह से मामले की प्रगति रिपोर्ट जानी. श्री चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया. गौरतलब है कि पिछले 13 जून की देर शाम असामाजिक तत्वों द्वारा महादेव इनक्लेव कंपनी के उत्खनन प्लॉट पर हमला कर तोड़-फोड़ की व कंपनी के धर्मकांटा पर से 31 हजार रुपये भी लूट लिये थे.
कुछ कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गयी. कर्मचारी व प्रबंधक को फरमान जारी किया कि कंपनी के मालिक को सूचना दे देना कि कंपनी चलाना है, तो प्रति माह 50 हजार रुपये रंगदारी देनी होगी. इस मामले में लोदीपुर गांव के रवि कुमार उर्फ हसनू को नामजद आरोपित बनाया गया था. लेकिन, वह अब भी पुलिस पकड़ से दूर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement