31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू

गया: शिक्षा विभाग की ओर से प्लस टू जिला स्कूल के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी रजनी अंबष्ठा, कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह व प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ राजाराम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर शनिवार को […]

गया: शिक्षा विभाग की ओर से प्लस टू जिला स्कूल के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक मेला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी रजनी अंबष्ठा, कार्यक्रम पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह व प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ राजाराम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर शनिवार को किया. इस मौके पर उपस्थित हेडमास्टर व शिक्षकों से कहा कि स्कूल की लाइब्रेरी के लिए प्राप्त दस-दस हजार रुपये का सदुपयोग करें.

छात्र उपयोगी, ज्ञान वर्धक व सलेबस का ही किताब खरीदें. हालांकि अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने व बारिश होने के कारण पुस्तक मेला में बहुत कम शिक्षक आये. अन्य कार्यक्रम भी प्रभावित हुये.

बावजूद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बाद में स्कूल के एक कमरे में क्विज का भी आयोजन किया गया. लेकिन भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता नहीं हो सका. रविवार को मौसम ठीक-ठाक रहा तो जम कर पुस्तकों की खरीद-बिक्री होगी. शेष प्रतियोगिता भी हो सकेगी और उसके परिणाम की घोषणा भी की जा सकेगी. चयनित प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. गौरतलब है कि पुस्तक मेला में मुख्य रूप से मैट्रिक लेवल के विज्ञान व कंप्यूटर साइंस से संबंधित दस प्रकाशकों ने बुक स्टॉल लगाया है. इनमें भारती भवन, प्रभात, ज्ञान-गंगा, लोक भारती, राजकमल, साहित्य दर्पण, विद्या विहार, पुस्तक महल, यश, जागृति व साहित्य वाणी प्रकाशन का नाम शामिल है. लेकिन, ज्यादातर शिक्षक भारती भवन के पुस्तक खरीद में ही दिलचस्पी ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें