27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभी चेकपोस्ट से पकड़ाये चार नशेड़ी

गया: सोमवार की देर रात आबकारी विभाग की टीम ने डोभी चेकपोस्ट से बोलेरो गाड़ी पर सवार चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया. चारों नशेड़ियों को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में ब्लड जांच कराने के लिए लाया गया, जहां आबकारी विभाग की टीम के सामने चारों नशेड़ियों व उनके साथियों ने जम कर हंगामा किया. […]

गया: सोमवार की देर रात आबकारी विभाग की टीम ने डोभी चेकपोस्ट से बोलेरो गाड़ी पर सवार चार नशेड़ियों को गिरफ्तार किया. चारों नशेड़ियों को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में ब्लड जांच कराने के लिए लाया गया, जहां आबकारी विभाग की टीम के सामने चारों नशेड़ियों व उनके साथियों ने जम कर हंगामा किया. चारों नशेड़ियों ने आरोप लगाया कि हमारी गाड़ी में छह लाख रुपये थे, जो आबकारी के अधिकारियों ने ले लिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए आबकारी के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान सोमवार की देर रात नशे की हालत में मुफस्सिल थाने के मानपुर निवासी धर्मेंद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद, सुरेश यादव व अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया. तत्काल चारों की जांच ब्रेथ एनेलाइजर से की गयी, जिसमें पुष्टि हो गयी कि चारों लोगों ने शराब सेवन किया है. इसके साथ ही उनकी गाड़ी से अंगरेजी शराब की दो बोतल व 15 पाउच देशी शराब बरामद की गयी. उनकी बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में ब्लड टेस्ट कराने के लिए ले जाया गया, वहां पर पहले से सूचना पाकर पहुंचे इनके साथियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मेडिकल थाने के सहयोग से हंगामा शांत किया गया. चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

जानकार बताते हैं कि इसके बाद मंगलवार की दोपहर में आबकारी विभाग के कार्यालय पहुंच कर गिरफ्तार चारों लोगों के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. रुपये गाड़ी से निकालने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन, रुपये के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया. किसी तरह मामले को सिविल लाइन थाने की पुलिस पहुंच कर संभाली. इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक को इनके परिजनों ने आबकारी विभाग की टीम पर रुपये लेने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें