गया: 19 जनवरी को आयोजित होनेवाली जदयू की संकल्प रैली के लिए गांधी मैदान में तैयारी अंतिम चरण में है. रैली को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे, लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
शुक्रवार से गांधी मैदान की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस ने अपने हाथों में ले लिया है. डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और चप्पे-चप्पे पर अधिकारियों व जवानों की तैनाती सुनिश्चित की. साथ ही जदयू नेताओं ने भी रैली के लिए अपनी ताकत झोंक दी है.
नेताओं ने भी रैली स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस पदाधिकारियों ने रात में विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल, बीटीएमसी सदस्य डॉ कुमुद वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान सहित अन्य कार्यकर्ताओं से कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया. जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि 2400 वर्ग फुट का स्टेज बनाया गया है.
स्टेज पर 200 लोगों के बैठने की जगह बनायी गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर स्टेज के पास डबल डी बनाया गया है. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में उतरेगा. इधर, 19 जनवरी को शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन ने कई जिलों से आनेवाले वाहनों की पार्किग के लिए शहर की चारों तरफ विशेष रूप से व्यवस्था की है.