22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट ने पुलिस से मांगी केस डायरी

गया: स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की मकान मालकिन मनीषा श्रीवास्तव की अग्रिम जमानत की याचिका पर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएन मिश्र ने सुनवाई की. सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पुलिस से केस डायरी मांगी है. गुरुवार को मनीषा श्रीवास्तव ने अपने वकील के माध्यम से जिला […]

गया: स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की मकान मालकिन मनीषा श्रीवास्तव की अग्रिम जमानत की याचिका पर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएन मिश्र ने सुनवाई की. सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पुलिस से केस डायरी मांगी है. गुरुवार को मनीषा श्रीवास्तव ने अपने वकील के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी.

गौरतलब है कि कोतवाली थाने के पास स्थित स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर में 25 दिसंबर की देर शाम सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक, एक युवती व दो महिलाओं को पकड़ा था.

कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह के बयान पर स्वर्गलोक स्वर्ग पार्लर के संचालक अमित कुमार उर्फ दुही, अनिल कुमार सहित अन्य के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इधर, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने स्वर्गलोक बिल्डिंग की मालकिनमनीषा के गिरफ्तारी वारंट को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें