इस बीच उनके कारकेट को किसी प्रकार के अवरोध का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने शहर में रूट प्लान तैयार किया है. इसके तहत डोभी की ओर से शहर या पटना आदि जानेवाली गाड़ियों को बोधगया दोमुहान से आगे बढ़ने से रोक दिया जायेगा. उन्हें बोधगया होकर रिवरसाइड रोड होते घुघरीटांड व यहां से पुल पार कर मुफस्सिल मोड़ तक पहुंचना होगा. इसमें पटना, नवादा या खिजरसराय की ओर जानेवालों को मेहता पेट्रोल पंप होते बाइपास के रास्ते अलीपुर पुल पार कर कंडी के पास गया-पटना रोड को पकड़ना होगा, जबकि बाजार में प्रवेश करनेवालों को मानपुर पुल पार करना होगा.
गया बाजार क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले लोग मानपुर सिक्स लेन पुल पार कर जायेंगे व डोभी की ओर जानेवाले लोग मुफस्सिल मोड़ से भुसुंडा मोड़ होते पुल पार कर घुघरीटांड़ चौराहा तक आयेंगे. इसके बाद गया-बोधगया रिवर साइड रोड से बोधगया होते दोमुहान के पास गया-डोभी रोड को पकड़ पायेंगे.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पीरमंसूर से समाहरणालय की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. साथ ही, जीबी रोड में केवल दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर जाने की अनुमति दी जायेगी.
इसी तरह मिर्जा गालिब काॅलेज से गांधी मैदान की ओर प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. उन्होंने बताया कि सीएम का कारकेट जब गांधी मैदान से समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेगा, तब दिग्घी तालाब रोड व राय काशीनाथ मोड़ के साथ ही निबंधन कार्यालय वाली सड़क को थोड़ी देर के लिए बंद कर दी जायेगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के 275 जवानों के साथ ही संबंधित क्षेत्र के थानों की पुलिस भी तैनात रहेंगे. बाइक से भी यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी व किसी रोड़ में जाम लगने की स्थिति में उसे बाइकसवार जवानों के माध्यम से हल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुबह के छह बजे से सीएम के गया से प्रस्थान करने तक रूट प्लान लागू रहेगा.