22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम इन गया: घर से निकलें, तो रहें सावधान

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर शहर की कई सड़कों पर यातायात ठप रहेगा. कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, केवल पैदल लोग ही चल सकेंगे. सीएम का कार्यक्रम गांधी मैदान से लेकर गया समाहरणालय व सर्किट हाउस तक तय है. इस बीच उनके कारकेट को किसी प्रकार […]

गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गया में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर शहर की कई सड़कों पर यातायात ठप रहेगा. कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, केवल पैदल लोग ही चल सकेंगे. सीएम का कार्यक्रम गांधी मैदान से लेकर गया समाहरणालय व सर्किट हाउस तक तय है.

इस बीच उनके कारकेट को किसी प्रकार के अवरोध का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने शहर में रूट प्लान तैयार किया है. इसके तहत डोभी की ओर से शहर या पटना आदि जानेवाली गाड़ियों को बोधगया दोमुहान से आगे बढ़ने से रोक दिया जायेगा. उन्हें बोधगया होकर रिवरसाइड रोड होते घुघरीटांड व यहां से पुल पार कर मुफस्सिल मोड़ तक पहुंचना होगा. इसमें पटना, नवादा या खिजरसराय की ओर जानेवालों को मेहता पेट्रोल पंप होते बाइपास के रास्ते अलीपुर पुल पार कर कंडी के पास गया-पटना रोड को पकड़ना होगा, जबकि बाजार में प्रवेश करनेवालों को मानपुर पुल पार करना होगा.

इसी तरह शेरघाटी की ओर से आनेवाली गाड़ियां सिकरिया मोड़ से पहले ही चंदौती मोड़ से कटारी हिल होते एएम कॉलेज से कटारी पुल से या मिर्जा गालिब कॉलेज से उत्तर होते हुए रेलवे कॉलोनी व स्टेशन के रास्ते बागेश्वरी गुमटी पार कर पहाश्वर मोड़ के पास गया-पटना रोड को पकड़ सकेंगी. उधर, पटना की ओर से आनेवाले लोग कंडी के पास फल्गु नदी पर बने पुल को पार कर बाइपास के रास्ते गया-नवादा रोड में मेहता पेट्रोल पंप होते हुए मुफस्सिल मोड़ तक पहुंचेंगे.

गया बाजार क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले लोग मानपुर सिक्स लेन पुल पार कर जायेंगे व डोभी की ओर जानेवाले लोग मुफस्सिल मोड़ से भुसुंडा मोड़ होते पुल पार कर घुघरीटांड़ चौराहा तक आयेंगे. इसके बाद गया-बोधगया रिवर साइड रोड से बोधगया होते दोमुहान के पास गया-डोभी रोड को पकड़ पायेंगे.

शहर में भी कई रास्ते रहेंगे बंद : सीएम के आगमन व दिनभर चलनेवाले कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन से शहर के आंतरिक हिस्से में भी रूट प्लान किया हुआ है. इसके तहत टावर चौक से रमना रोड होते हुए पीरमंसुर रोड व इसके बाद कोयरीबाड़ी रोड से चांदचौरा की दिशा में में जाने के लिए नादरागंज या राजेंद्र आश्रम के रास्ते लोग शहमीर तक्या की ओर जा सकेंगे.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पीरमंसूर से समाहरणालय की ओर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. साथ ही, जीबी रोड में केवल दक्षिण दिशा से उत्तर दिशा की ओर जाने की अनुमति दी जायेगी.

इसी तरह मिर्जा गालिब काॅलेज से गांधी मैदान की ओर प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. उन्होंने बताया कि सीएम का कारकेट जब गांधी मैदान से समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेगा, तब दिग्घी तालाब रोड व राय काशीनाथ मोड़ के साथ ही निबंधन कार्यालय वाली सड़क को थोड़ी देर के लिए बंद कर दी जायेगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी पर रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के 275 जवानों के साथ ही संबंधित क्षेत्र के थानों की पुलिस भी तैनात रहेंगे. बाइक से भी यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी व किसी रोड़ में जाम लगने की स्थिति में उसे बाइकसवार जवानों के माध्यम से हल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुबह के छह बजे से सीएम के गया से प्रस्थान करने तक रूट प्लान लागू रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें