गांधी मैदान में जीविका समूह की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद जब सीएम समाहरणालय के सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, तब मगध प्रमंडल के जिलों से आये जनप्रतिनिधियों के वाहनों को जिला स्कूल परिसर स्थित मैदान में खड़ा कराया जायेगा.
इसके साथ ही सीएम की बैठक में शामिल होने आये विभिन्न विभागों के प्रधान सचिवों की गाड़ियों को डीटीओ ऑफिस के कार्यालय के बाहर खड़ा कराया जायेगा. पार्किंग प्लान में यह तय किया गया है कि प्रमंडल के जिलों से आये पदाधिकारियों की गाड़ियों को समाहरणालय परिसर व एसएसपी कार्यालय परिसर में खड़ा कराया जायेगा.