गया: शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए एक निजी संस्था ने पहल की है. गौतम बुद्ध महिला संस्थान शहर के घरों से कचरा उठाने काम करेगा. गुरुवार को संस्थान ने वार्ड संख्या 22 और 37 से कूड़ा उठाने का काम शुरू कराया है. इस प्रोजेक्ट को वार्ड 22 के पार्षद लालजी प्रसाद और वार्ड 37 की पार्षद सारिका वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर राणा रंजीत सिंह, कैशु मेहता, विजय गुप्ता, सुनील बंबइआ, प्रबंधक कुमार सानु समेत कई अन्य मौजूद थे.
कूड़ा उठाने के लिए 30 रुपये लिये जायेंगे : महासचिव धनंजय कुमार वैद्य ने बताया कि संस्थान की ओर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जायेगा. इसके बदले में संस्थान उन घरों के मालिकों से 30 रुपये मासिक देने का आग्रह भी करेगा. उन्होंने बताया कि दिसंबर में ही संस्थान ने अपना यह प्रस्ताव नगर निगम को सौंपा था. प्रस्ताव को 26 दिसंबर को मंजूरी मिली थी. हालांकि, इस प्रोजेक्ट में नगर निगम की कोई सहभागिता नहीं होगी. संस्थान ही कर्मचारी व उपकरण उपलब्ध करायेगा. गौरतलब है कि संस्थान मुख्य तौर पर औरंगाबाद में काम करती है.
शहर को साफ रखना उद्देश्य : संस्थान की अध्यक्ष मधुमाला वैद्य ने बताया कि गया शहर उनका जन्मस्थान है. ऐसे में इस शहर से उनका खास जुड़ाव है. इसी लगाव ने उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि शहर को साफ रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है. संस्थान की ओर से हर वार्ड में एक दर्जन मजदूर दिये जायेंगे, ताकि सफाई कार्य अच्छे तरीके से हो सके. खास बात यह कि यह प्रोजेक्ट शहर के कई गरीब लोगों को रोजगार देगा. भविष्य में संस्थान सभी वार्डो में काम करेगा.