22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीआइपी मूवमेंट के दौरान महाबोधि में प्रवेश नहीं देने पर नाराजगी

बोधगया. बौद्धिस्टों से संबंधित प्रमुख धार्मिक आयोजनों में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के बाद बौद्ध श्रद्धालुओं को होनेवाली दिक्कतों से संबंधित एक ज्ञापन बौद्ध संगठन की राष्ट्रीय समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा से मिल कर को साैंपा. आयुक्त को दिये ज्ञापन में बौद्ध संगठन की राष्ट्रीय समन्वय समिति […]

बोधगया. बौद्धिस्टों से संबंधित प्रमुख धार्मिक आयोजनों में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति के बाद बौद्ध श्रद्धालुओं को होनेवाली दिक्कतों से संबंधित एक ज्ञापन बौद्ध संगठन की राष्ट्रीय समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा से मिल कर को साैंपा. आयुक्त को दिये ज्ञापन में बौद्ध संगठन की राष्ट्रीय समन्वय समिति की गया इकाई के महासचिव प्रकाश कुमार ने बताया है कि विगत 21 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश-विदेश से काफी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु बोधगया आये थे.
इसी दिन बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के अध्यक्ष ने गवर्नर रामनाथ कोविंद को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था.
लेकिन, गवर्नर के प्रोग्राम के कारण करीब चार-पांच घंटे तक महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश करने से रोक दिया गया. ऐसा कर बौद्ध श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया गया.
उनकी मांग है कि भविष्य में बुद्ध पूर्णिमा सहित अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों पर विशिष्ट अतिथियों को बीटीएमसी आमंत्रित नहीं करे.इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने गया से बोधगया तक निरंतर बस सेवा शुरू करने, 10 हजार धम्मयात्रियों को ठहरने के लिए विशाल धर्मशाला का निर्माण कराने, बोधगया पुलिस स्टेशन के अंदर व बाहर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, बोधगया में सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था करने, 80 फुट बुद्ध की मूर्ति के पास सड़क की मरम्मत कराने, बोधगया में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाने, स्थायी दमकल केंद्र स्थापित करने व अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुस्तकालय खोलने सहित मगध क्षेत्र के सभी बुद्धिस्ट स्थानों को संरक्षित व सुरक्षित करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें