28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को मिली एफएसएल की रिपोर्ट, दाखिल होगी चार्जशीट

गया: आदित्य सचदेवा हत्याकांड में पुलिस को एफएसएल की रिपोर्ट मिल चुकी है. शीघ्र ही इस मामले की चार्जशीट दाखिल कर दी जायेगी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े सबूतों के साथ अदालत को अगले दो-तीन दिनों में चार्जशीट सौंप दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस को साक्ष्य के तौर पर जितनी […]

गया: आदित्य सचदेवा हत्याकांड में पुलिस को एफएसएल की रिपोर्ट मिल चुकी है. शीघ्र ही इस मामले की चार्जशीट दाखिल कर दी जायेगी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हत्याकांड से जुड़े सबूतों के साथ अदालत को अगले दो-तीन दिनों में चार्जशीट सौंप दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस को साक्ष्य के तौर पर जितनी जानकारियां चाहिए थीं, उतनी जानकारी एफएसएल की रिपोर्ट के माध्यम से उपलब्ध हो चुकी हैं. अब जल्द ही आदित्य सचदेवा हत्याकांड की अनुसंधान रिपोर्ट (चार्जशीट) अदालत को सुपुर्द कर दी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि विगत सात मई को गया के पुलिस लाइन रोड में रोडरेज की एक घटना के बाद शहर के स्वराजपुरी रोड के रहनेवाले आदित्य सचदेवा नामक एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

इस मामले में मुख्य आरोपित एमएलसी मनोरमा देवी व पूर्व जिला पार्षद विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव सहित मनोरमा देवी के सरकारी बॉडीगार्ड राजेश कुमार व रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव गया सेंट्रल जेल में बंद हैं. साथ ही, रॉकी यादव को संरक्षण देने व उसे भगाने की साजिश रचने के आरोप में बिंदी यादव को भी जेल भेजा जा चुका है.

इनके अलावा रॉकी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की छापेमारी में मनोरमा देवी के घर से विदेशी शराब बरामद होने के मामले में स्वयं मनोरमा भी जेल में बंद हैं. उधर, घटना के बाद जांच-पड़ताल करने पहुंचे जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने भी कहा था कि इस हत्याकांड की चार्जशीट एक महीने के अंदर न्यायालय को सौंप दी जायेगी. इसे लेकर काफी कसरत की गयी और अब एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा चार्जशीट के साथ ही एफएसएल की रिपोर्ट भी अदालत को सौंप दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें