21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने जाना अगर प्लेन हाइजैक हुआ, तो कैसे करेंगे रिस्पांस

बोधगया: केंद्रीय खुफिया ब्यूरो सहित एयरपोर्ट ऑथोरिटी से संबंधित खुफिया एजेंसियों ने गया एयरपोर्ट पर आतंकी हमला व प्लेन हाइजैक से संबंधित घटनाओं की आशंका कई बार जतायी जा है. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के अलर्ट होने के कारण अब तक एेसी कोई घटना नहीं हुई है. इसके बावजूद मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर प्लेन हाइजैक […]

बोधगया: केंद्रीय खुफिया ब्यूरो सहित एयरपोर्ट ऑथोरिटी से संबंधित खुफिया एजेंसियों ने गया एयरपोर्ट पर आतंकी हमला व प्लेन हाइजैक से संबंधित घटनाओं की आशंका कई बार जतायी जा है. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के अलर्ट होने के कारण अब तक एेसी कोई घटना नहीं हुई है. इसके बावजूद मंगलवार को गया एयरपोर्ट पर प्लेन हाइजैक को लेकर मॉक ड्रिल की गयी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि एयरपोर्ट सुरक्षा कमेटी के चेयरमैन होने के नाते प्लेन हाइजेक से संबंधित मामले को लेकर एयरपोर्ट पर किये गये मॉक ड्रिल में संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारियों का बोध कराया गया.

अगर आतंकियों के द्वारा प्लेन हाइजैक कर लिया गया, तो प्लेन में सवार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैसे आंतकियों को जवाब दिया जायेगा, इसी मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श किया गया. प्लेन हाइजैक होने की सूचना आने पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी से संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी क्या होगी? वे सबसे पहले इसकी सूचना किसे देंगे? एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के अधिकारियों व जवान कब और किस हालत में कार्रवाई करेंगे? सीआइएसएफ के अधिकारियों व जवानों को जिला पुलिस बल या अन्य श्रोतों से आये जवानों को कैसे प्रयोग किया जायेगा आदि मुद्दे को लेकर मॉक ड्रिल किया गया.

कम से कम समय में देना है रिस्पांस
डीएम ने बताया कि हाइजेक के दौरान एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े संबंधित अधिकारियों को कम से कम समय में रिस्पांस देना होगा. मॉक ड्रिल के जरिये इसी बात का अहसास अधिकारियों को कराया गया. इस मॉक ड्रिल के दौरान एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी अवकाश कुमार, एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार सहित सीआरपीएफ व सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें