गया : घर में शराब रखे जाने के मामले में आरोपित पूर्व जिला पर्षद सदस्य विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव को जमानत नहीं मिली. उधर, आदित्य सचदेवा की हत्या के मामले में फंसे बिंदी यादव को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए केस डायरी की मांग की है.
इस की अगली सुनवाई एक जून को होगी. आदित्य हत्याकांड में ही फंसे एमएलसी मनोरमा देवी के सरकारी बॉडीगार्ड राजेश कुमार को भी झटका देते हुए एसीजेएम (चतुर्थ) ने जमानत नही दी़. अब राजेश कुमार अपनी जमानत के लिए जिला जज के कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकते हैं.