पंचायत चुनाव . गड़बड़ी फैलाने की नक्सलियों की थी योजना
Advertisement
15 किलो के दो केन बम बरामद
पंचायत चुनाव . गड़बड़ी फैलाने की नक्सलियों की थी योजना बरहा-छकरबंधा मुख्य मार्ग में लगाये गये बमों को बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर किया नष्ट डुमरिया (गया) : जिले के डुमरिया प्रखंड में सोमवार को पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में नक्सलियों के मंसूबों को सीआरपीएफ के जवानों ने ध्वस्त कर दिया. जवानों ने […]
बरहा-छकरबंधा मुख्य मार्ग में लगाये गये बमों को बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर किया नष्ट
डुमरिया (गया) : जिले के डुमरिया प्रखंड में सोमवार को पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में नक्सलियों के मंसूबों को सीआरपीएफ के जवानों ने ध्वस्त कर दिया. जवानों ने नक्सलियों द्वारा बरहा-छकरबंधा मुख्य सड़क पर प्लांट किये गये 15-15 किलो के दो केन बमों को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.
सीआरपीएफ के कमांडेंट धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कंपनी कमांडेंट अंकित कुमार गुप्ता ने नक्सलियों द्वारा सेवरा कैंप से दो किलोमीटर दूर करम स्थान के पास मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियों में 15-15 किलो के दो केन बम लगाने की सूचना दी. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया. दस्ते के जवानों ने बम की क्षमता को भांपते हुए उन्हें विस्फोट कर नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए ही बम प्लांट किये थे, िजसे बरामद कर नष्ट कर िदया गया है़
इधर, बम मिलने की सूचना के बाद डिप्टी कमांडेट संजीव कुमार, इमामगंज कंपनी कमांडेंट निरंजन कुमार व छकरबंधा कंपनी कमांडेंट ओमप्रकाश तिवारी ने जंगली इलाकों की मुख्य सड़कों को मेटल डिटेक्टर से खंगाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement