उन्होंने बताया कि पूछताछ कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे व टीवी चार दिन पहले ही लगा दी गयी थी. लेकिन, वीडियो कॉलिंग के लिए टीवी सेट लगाने में काफी समय लग गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ कार्यालय में तीन शिफ्टों में कर्मचारी ड्यूटी करेंगे. उन्होंने बताया कि 24 घंटे वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.
Advertisement
ट्रेनों की सूचना अब फेस टू फेस
गया: जंकशन पर पूछताछ कार्यालय में शुक्रवार से वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू कर दी गयी है. अब यात्री फेस टू फेस कर्मचारियों से ट्रेनों की टाइमिंग पूछ सकते हैं. इसके लिए पूछताछ कार्यालय में अलग से एक काउंटर खोला गया है व छह कर्मचारियों की तैनाती भी की गयी है. कर्मचारी तीन शिफ्ट में […]
गया: जंकशन पर पूछताछ कार्यालय में शुक्रवार से वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू कर दी गयी है. अब यात्री फेस टू फेस कर्मचारियों से ट्रेनों की टाइमिंग पूछ सकते हैं. इसके लिए पूछताछ कार्यालय में अलग से एक काउंटर खोला गया है व छह कर्मचारियों की तैनाती भी की गयी है. कर्मचारी तीन शिफ्ट में काम करेंगे. पूछताछ कार्यालय के सुपरवाइजर पप्पू कुमार ने बताया कि कार्यालय में गुरुवार से ही वीडियो काॅलिंग की सुविधा शुरू कर दी गयी है.
हर प्लेटफॉर्म पर लगेगा रूट डिसप्ले बोर्ड : यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए अब वेबटेक इंटरनेशनल लिमिटेड जेवी कंपनी द्वारा रूट डिसप्ले बोर्ड लगाया जायेगा. इसकी मदद से भी यात्री ट्रेनों की टाइमिंग देख सकते हैं. जिन रूटों की ट्रेनें लेट हैं, उनकी जानकारी भी इस बोर्ड पर दिखाई देगी. इससे यात्रियों को सफर करने में थोड़ी आसानी होगी. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्मों पर 16 रूट डिसप्ले बोर्ड लगना है.
इसके लिए प्लेटफॉर्मों पर जगह चिह्नित कर ली गयी है. पूछताछ कार्यालय के सुपरवाइजर ने बताया कि फिलहाल, पर्यटन विभाग व एक नंबर प्लेटफाॅर्म के पास रूट डिसप्ले बोर्ड लगाने का काम शुरू हो गया है.
तार बिछाया जा रहा है. इसके लिए वेबटेक इंटरनेशनल लिमिटेड जेवी कंपनी के 16 कर्मचारी काम कर रहे हैं. एक-दो दिनों के अंदर डिसप्ले बोर्ड लगा दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement