गया: शहर में अपराधियों ने एक बार फिर व्यवसायी को निशाना बनाया है. सोमवार की देर रात कोतवाली थाने के बारी रोड स्थित वंदना होटल के पास चार अपराधियों ने चावल व चूड़ा के थोक व्यवसायी नीरज कुमार उर्फ बॉबी से लूटपाट की. अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल लूट ली और दो राउंड फायरिंग करते हुए बारी रोड की ओर भाग गये. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुरानी गोदाम इलाके में हरि हलवाई की दुकान के पास चावल व चूड़ा का थोक व्यवसाय करनेवाले व्यवसायी नीरज कुमार उर्फ बॉबी सोमवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर रुपये व कागजात लेकर मोटरसाइकिल से बारी रोड स्थित अपने घर के लिए निकले. इस दौरान चार अपराधियों ने दो मोटरसाइकिलों से उनका पीछा करना शुरू कर दिया.
वह ठोकर तालाब से बारी रोड की ओर मुड़ कर वंदना होटल के पास पहुंचे, तो अपराधियों ने पीछे से मोटरसाइकिल पर लात मार कर उन्हें गिरा दिया. इसके बाद हथियार दिखा कर नीरज की पैरों से पिटाई करने लगे. इस बीच एक अपराधी उनकी मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा. साथी को भागता देख उसके अन्य साथी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. सूचना पर सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों की भागने वाली दिशा में छापेमारी की.