गया: गया महानगर जनता दल(यू) के महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने मंगलवार को टावर चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान डेल्हा खरखुरा निवासी स्व संजय कुमार के परिजनों को 21 हजार रुपये का आर्थिक मदद की गयी.
गौरतलब हो कि रविवार को डेल्हा खरखुरा निवासी संजय कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.इस अवसर पर मुनेश्वर सिंह, राम लखन, स्वर्णकार, लालजी प्रसाद, कल्लु प्रसाद आर्य, आसिफ जफर, राजू कसेरा, अरविंद प्रियदर्शी, धनंजय कुमार, अरुण गुप्ता, विनोद कुमार, संजय सिन्हा, विकास चंद्रवंशी, अनुज वर्मा, विमलेश कुमार, विनय कुमार, शंकर प्रसाद, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.