Advertisement
एपी कॉलोनी में बंद मकान पर चोरों का धावा
घर बंद कर परिवार के साथ खगड़िया जिले के सिराजपुर गया था सीआरपीएफ का जवान मिथिलेश कुमार गया : शहर में बंद मकान से चोरी करने का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है. चोरों ने इस कड़ी में एपी कॉलोनी के मकान नंबर 42 से पिछले दिनों लाखों रुपये के सामान चुरा लिये. पीड़ित […]
घर बंद कर परिवार के साथ खगड़िया जिले के सिराजपुर गया था सीआरपीएफ का जवान मिथिलेश कुमार
गया : शहर में बंद मकान से चोरी करने का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है. चोरों ने इस कड़ी में एपी कॉलोनी के मकान नंबर 42 से पिछले दिनों लाखों रुपये के सामान चुरा लिये. पीड़ित मिथिलेश कुमार ने इसकी शिकायत रामपुर थाने में की है.इसमें उन्होंने कहा है कि वह सीआरपीएफ के 159 बटालियन में गया जेल परिसर क्षेत्र में तैनात हैं.
वह अपने परिवार के साथ 13 मई को अपने गांव सिराजपुर(खगड़िया) चला गया था व कमरों में ताला लगा दिया था. इसके बाद 18 मई को वापस लौटा, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है व कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है. मिथिलेश कुमार ने सोने का एक चेन, झुमका, अंगूठी, टाइटन की दो कलाई घड़ी, एक रेंजर साइकिल, सिल्क की आठ साड़ियां, कैनन कंपनी का एक डिजिटल कैमरा व 4500 रुपये की चोरी होने की बात कहीं हैं.
उन्होंने बताया है कि वह डॉ प्रमोद कुमार सिंह के घर के पास स्थित सुरजनाथ सिंह के मकान में किराये का कमरा लेकर रहते हैं. सीआरपीएफ के जवान ने करीब एक लाख चार हजार रुपये की परिसंपत्ति की चोरीहोने की शिकायत दर्ज करायी है. रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन कर चोरों को पकड़ने के प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement