Advertisement
बुराइयों से मुक्ति का केंद्र बनेगा गया
गया: शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में बुधवार को धर्म-संस्कृति संगम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक राणा प्रताप, धर्म संस्कृति संगम के महामंत्री महिपाल सिंह, काराकाट के पूर्व […]
गया: शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में बुधवार को धर्म-संस्कृति संगम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक राणा प्रताप, धर्म संस्कृति संगम के महामंत्री महिपाल सिंह, काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज व शांति निकेतन एकेडमी के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू ने दीप जला कर किया.
धर्म-संस्कृति संगम को संबोधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि बुराइयों से मुक्ति का केंद्र गया व बोधगया बनेगा. नशा, भ्रूण हत्या, बलात्कार, विषमता, प्रदूषण व कुटिलता के मुक्ति का बीज गया व बोधगया से ही उत्पन्न होगा. इस बीज को हम और आप मिल कर पौधे का रूप देंगे. उन्होंने कहा कि धर्म संस्कृति संगम का आयोजन पिछले वर्ष भी गया में हुआ था और इस वर्ष भी हो रहा है. यह आगे भी होता रहेगा. इसमें हम व आप सभी अपने जीवन काल में ही अपने अंदर की बुराइयों को दूर करेंगे व एक शक्तिशाली भारत के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे.
जीवन इसलिए तो नहीं कि गंदगी करते रहो : इंद्रेश कुमार ने कहा कि गया ने दुनिया में एक इतिहास को जन्म दिया है. यह मृत्यु के बाद हर मनुष्य की मुक्ति का केंद्र है. उन्होंने कहा कि जब मरे व्यक्ति को यहां मुक्ति मिल सकती है, तो जीवन रहते हुए बुराइयों से मुक्ति क्यों नहीं मिलेगी. जीवन इसलिए तो नहीं है कि गंदगी करते रहो. कटुता फैलाते रहो. हिंसा करते रहो.
समस्या को चैलेंज के रूप में लें, जरूर मिलेगा उत्तर
इंद्रेश कुमार ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा प्रश्न, चुनौती व समस्या नहीं है, जिसका उत्तर या समाधान नहीं है. अगर, मनुष्य निर्मित समस्या है, तो मनुष्य से ही उसका हल भी सुनिश्चित है. सवाल व समस्या का उत्तर या समाधान नहीं मिलता है, तो मान लीजिए कि वह कायर, अज्ञानी व मूर्ख है या उसके अंदर साहस नहीं है. दुनिया में कोई ऐसा प्रश्न या समस्या नहीं है, जिसका जवाब या समाधान नहीं है. समस्या को चैलेंज के रूप में लें, तो उत्तर जरूरी मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement