खिजरसराय/मोहड़ा:गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के तेलारी गांव में बुधवार की अहले सुबह कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध महिला व उसकी नतिनी की गला दबा कर हत्या कर दी और दोनों के शवों को चारपाई से उतार कर नीचे रख दिया. सुबह करीब तीन बजे कुछ आभास होने पर लोगों ने चोर-चोर की आवाज लगायी. मौके पर कुछ लोग जमा हुए, तो नानी व नतिनी को मृत अवस्था में देखा. दोनों के पैरों में रस्सी बंधी हुई थी.
गांववालों ने महिला की पहचान सायरा खातून (80 वर्ष) व असीन परवीन (13 वर्ष) के रूप में की है. गांववालों ने तत्काल स्थानीय पुलिस व महिला के बेटों को इसकी सूचना दी. नवादा के वारिसलीगंज में रहनेवाले उनके बेटे शकील ने बताया कि अपराधियों ने उनकी मां व भांजी की हत्या की नीयत से ही घर में प्रवेश किया था. घर में चोरी नहीं हुई है. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी विद्यासागर व बथानी थाना प्रभारी वीरेंद्र राय ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया भिजवाया और मामले की तहकीकात में जुट गये. घटनास्थल पर डॉग स्कवाड भी बुलाया गया, पर उससे भी सफलता नहीं मिली.
सायरा खातून के तीन बेटे व तीन बेटियां हैं. असीन परवीन बचपन से ही नानी के यहां रहती थी. घटना की सूचना मिलने पर अतरी विधायक कुंती देवी, औरंगजेब खान व अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पता चला है कि गांव के ही किसी सोनू खान से 10 दिन पहले छज्जे के लिए सायरा खातून से कहासुनी हो गयी थी. हालांकि, सोनू खान इस पूरे मामले में किसी भी प्रकार की अपनी भूमिका से इनकार किया है.
उसका कहना है कि जांच-पड़ताल में वह पुलिस की पूरी मदद करेगा. पुलिस को नौशाद नामक एक और युवक पर शक है. मृतक के बेटे शकील ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें सोनू खान, नौशाद खान व आयु खान के नाम हैं. इस बाबत डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि यह मामला जमीन व घर विवाद से जुड़ा लग रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जायेगा. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.