वक्ताओं के रूप में डीएवी लखीसराय की प्राचार्या शांति सिंह, डीएवी बिहारशरीफ के प्राचार्य एसपी आर्या, डीएवी मील रोड आरा की प्राचार्या विभा मिश्रा आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में डीएवी रोटरी की प्राचार्या संयुक्ता गोयल व वरीय शिक्षिका निगार अंजुम खान ने भी अहम भूमिका निभायी.
खेल-खेल में बच्चों को शिक्षित करने के बताये गुर
गया. डीएवी पब्लिक स्कूल, रोटरी कैंपस में ‘लर्निंग बाइ डूइंग (करके सीखो)’ विषय पर शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीएवी के क्षेत्रीय उपनिदेशक सह प्रबंधक डीएवी रोटरी कैंपस एके जना व डीएवी मानपुर के प्राचार्य सह कार्यक्रम संयोजन अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में वक्ताओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को छोटे बच्चों को […]
गया. डीएवी पब्लिक स्कूल, रोटरी कैंपस में ‘लर्निंग बाइ डूइंग (करके सीखो)’ विषय पर शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीएवी के क्षेत्रीय उपनिदेशक सह प्रबंधक डीएवी रोटरी कैंपस एके जना व डीएवी मानपुर के प्राचार्य सह कार्यक्रम संयोजन अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में वक्ताओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को छोटे बच्चों को खेल-खेल में शिक्षित करने के टिप्स बताये. साथ ही, बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement