उत्पाद अधिनियम के तहत घर में शराब रखने के आरोप में मनोरमा देवी पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि मनोरमा की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है. उन्होंने बताया कि रॉकी यादव को संरक्षण देने के मामले में उसके पिता बिंदी यादव को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
Advertisement
कोर्ट से वारंट मिलते ही तेज हुई छापेमारी
गया: आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित राॅकी यादव की मां विधान पार्षद (एमएलसी) मनोरमा देवी के घर से विदेशी शराब की बरामदगी के मामले में उत्पाद विभाग द्वारा उनके घर को सील करने के बाद पुलिस को मनोरमा की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट मिल गया है. पुलिस ने मनोरमा देवी को पकड़ने […]
गया: आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित राॅकी यादव की मां विधान पार्षद (एमएलसी) मनोरमा देवी के घर से विदेशी शराब की बरामदगी के मामले में उत्पाद विभाग द्वारा उनके घर को सील करने के बाद पुलिस को मनोरमा की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट मिल गया है. पुलिस ने मनोरमा देवी को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दिया है. उनके संभावित ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है. मनोरमा देवी पर हत्यारोपित बेटे रॉकी यादव को संरक्षण देने, सबूत मिटाने व षड्यंत्र रचने का भी आरोप है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि जिस मकान से शराब बरामद की गयी है, वह मनोरमा देवी के नाम से है.
अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी है कि रॉकी यादव को भगाने, छिपाने व इसके लिए षड्यंत्र रचने में मनोरमा देवी भी सहभागी हैं. गौरतलब है कि शनिवार की रात आठ बजे पुलिस लाइन रोड में स्वीफ्ट कार में सवार आदित्य सचदेवा की गोली मार कर हत्या करने के आरोपित रॉकी यादव की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने रॉकी के पिता बिंदी यादव को पकड़ा था. इस मामले में एमएलसी मनोरमा देवी की भूमिका की भी जांच की जा रही थी. अब रॉकी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद पुलिस ने अनुसंधान की दिशा को आगे बढ़ाया और इसमें मनोरमा देवी को भी दोषी पाते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात रॉकी को पकड़ने से पहले पुलिस ने मनोरमा देवी से पूछताछ की थी और मनोरमा देवी व बिंदी यादव से जुड़े अन्य बिंदुओं व ठिकानों से जुड़ी जानकारी जुटायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement