22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काॅन्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए बनी कमेटी

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षा विभाग में 14 व 15 मई को आयोजित कॉन्फ्रेंस की सफलता को लेकर मंगलवार को कमेटी का गठन किया गया. शिक्षा विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ इसराइल खां के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ धनंजय धीरज ने बताया कि उक्त […]

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षा विभाग में 14 व 15 मई को आयोजित कॉन्फ्रेंस की सफलता को लेकर मंगलवार को कमेटी का गठन किया गया. शिक्षा विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ इसराइल खां के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ धनंजय धीरज ने बताया कि उक्त कांफ्रेंस के लिए बनायी गयी आवासन कमेटी से संबंधित अप-टू-डेट जानकारी संजीव कुमार पांडेय व रामरतन पासवान ने दी.

तकनीकी कमेटी के विकास से संबंधित रिपोर्ट डॉ बुद्धप्रिये व मुकेश कुमार ने पेश किया. रजिस्ट्रेशन व प्रशस्ति पत्र से वितरण से संबंधित कार्यभार डॉ नरगिस नाज, रश्मि सिन्हा व रामेश्वर मिश्र को सौंपी गयी. डॉ धीरज ने बताया कि 14 व 15 मई को ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ एजुकेशनल रिसर्च व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक्सिलेंस इन एजुकेशन विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है.

वहीं, 15 मई को इंटरनेशनल फोरम ऑफ रिसर्च इन एजुकेशन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 वीं सदी में पठन-पाठन विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का अायोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें