31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेल्हा में गोली मार व्यवसायी की हत्या

गया : गया शहर के डेल्हा-खरखुरा मुहल्ले में आरपीएफ बैरक के पास तीन अपराधियों ने रविवार की रात 50 वर्षीय सब्जी व्यवसायी संजय प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद हमलावर रेलवे पटरी को पार कर भाग निकले. घटनास्थल से करीब 500 गज की दूरी पर खरखुरा-नवादा बस्ती में संजय का […]

गया : गया शहर के डेल्हा-खरखुरा मुहल्ले में आरपीएफ बैरक के पास तीन अपराधियों ने रविवार की रात 50 वर्षीय सब्जी व्यवसायी संजय प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद हमलावर रेलवे पटरी को पार कर भाग निकले.

घटनास्थल से करीब 500 गज की दूरी पर खरखुरा-नवादा बस्ती में संजय का घर है. साथ घर लौट रहीं बिजनेस पार्टनर समसदिया देवी ने शोर मचाया, तो लोग वहां पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे डेल्हा थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने खून से लथपथ संजय को पुलिस जीप में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. इधर, घटना की सूचना पर सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र

सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. सिटी एसपी ने घटना की प्रत्यक्षदर्शी समसदिया देवी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की.

घात लगाये बैठे थे हमलावर : समसदिया देवी ने बताया कि करीब 20 वर्षो से संजय के साथ वह सब्जी का व्यापार करते आ रही हैं. शहर के केदारनाथ मार्केट में प्रतिदिन सब्जी बेचते हैं. रविवार की रात सब्जी बेच कर ठेले से लौट रहे थे. ठेले को संजय चला रहा था और वह पीछे बैठी थीं. इस दौरान आरपीएफ बैरक स्थित भगवान शंकर के मंदिर के पास बने पुल पर तीन युवक बैठे थे.

उनका ठेला पुल से आगे बढ़ा ही था कि तीन युवक संजय के पास आये उसे दो गोलियां मार दीं. जमीन पर गिरने के बाद भी हमलावरों ने उसके सिर में एक गोली मारी. इसके बाद रेलवे लाइन पार कर भाग निकले.

सिर्फ हत्या करने की थी मंशा

एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि हमलावरों की योजना लूटपाट करने की नहीं थी. उनकी मंशा सिर्फ सब्जी व्यवसायी की हत्या करने की थी. संजय और महिला के पास हजारों रुपये थे. उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कहीं इसमें कोई पारिवारिक विवाद तो नहीं है? जल्द ही खुलासा किया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को हमलावरों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें