गया : दो दिनों की बारिश के बाद शहर के सब्जी बाजारों की स्थिति बेहद खराब हो गयी है. इन इलाकों में साफ- सफाई नहीं होने से पूरी सड़कें कीचड़ से भर गयी है. ऐसे में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. रविवार की सुबह सब्जी खरीदने पहुंचे लोगों के चेहरे पर निगम के प्रति काफी नाराजगी साफ दिखती थी.
निगम की ओर से इन इलाकों में कचरा फेंके जाने के लिए कहीं भी डस्टबीन की व्यवस्था नहीं की गयी और ना ही इन इलाकों में नियमित साफ-सफाई ही करायी जाती है. ऐसे में सब्जियों से निकलने वाले कचरे सड़क पर जमा होते रहते हैं. नतीजा सामने है.