गया : गया नगर बरनवाल सेवा समिति की तत्वावधान में शनिवार को आजाद पार्क में दो दिवसीय महाराजा अहिवरण जयंती समारोह सह मेला का शुभारंभ हुआ, लेकिन अचानक बारिश होने से सभी तैयारी अस्त-व्यस्त हो गयी. इसके कारण प्रतियोगी कार्यक्रम स्थगित करने पड़े.
समिति के अध्यक्ष महेंद्र बरनवाल, सचिव प्रेम प्रकाश पवन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार आदि ने मेले का उद्घाटन किया. इससे पहले महाराजा अहिबरन की आरती की गयी. बाद में सामूहिक रूप से लोगों ने भोजन का आनंद लिया. फिर दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा. शाम में सोनू एंड ग्रुप का रंगारंग कार्यक्रम व जादूगर बीएम सरकार का जादू का कार्यक्रम आयोजित किये गये. रविवार को मौसम साफ रहा, तो मेले में चार चांद लग सकते हैं.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस समारोह का उद्घाटन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को करना था. अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जीतन राम मांझी मुख्य अतिथि थे.