गया : इनरव्हील क्लब ऑफ गया सिटी की ओर से शनिवार को एपी कॉलोनी भट्ट बिगहा स्थित निशा सेठ के आवास पर ‘इनरव्हील डे’ मनाया गया. मौके पर क्लब की सदस्यों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
साथ ही इनरव्हील के शुरू से लेकर अब तक के संघर्षो के बारे में भी सदस्यों को बताया गया. उनके सामाजिक दायित्व व कामकाज की जानकारी दी गयी.
चूंकि, यह साल का पहला कार्यक्रम था, इसलिए सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष व क्रिसमस की बधाई दी. यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्षा प्रेमलता भदानी की अध्यक्षता में हुआ. इस दौरान सदस्यों ने विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाया. इस दौरान बच्चों ने गेम का लुफ्त उठाया.
मौके पर क्लब की उपाध्यक्षा शिखा रानी, सचिव प्रतिमा सिंह, कोषाध्यक्ष निशा भदानी, आइएसओ रंजना बरबिगहिया, क्लब एडिटर संजू तरवे के अलावा सुलोचना नागेन, आशा मित्तल, विनीता मिश्र, लीना, चंद्रलेखा, श्वेता, प्रभा, शोभा, गुंजन व अनिता आदि उपस्थित थीं.