गया: गया शहर स्थित ढोलकिया गली में शुक्रवार की रात अपराधियों ने गौतम एजेंसी के दो सेल्समैन से करीब चार लाख रुपये लूट लिये. यह एजेंसी सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद वर्णवाल की है. खबर लिखे जाने तकइस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
गली में पहले से घात लगाये दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवकों ने दोनों सेल्समैन पर पिस्तौल के बट से हमला किया और फिर इनके पास से पैसे हथिया लिये. कथित तौर पर शोर मचाने की कोशिश कर रहे सेल्समैन को अपराधियों ने जान से मार डालने की धमकी दी. इसके बाद सभी मोटरसाइकिल सवार अपराधी स्वराजपुरी रोड होते हुए राय काशीनाथ मोड़ की तरफ भाग निकले.
अपराधियों को भागते देख दोनों सेल्समैन हल्ला करते हुए स्वराजपुरी रोड आये. लेकिन, तब तक लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे. सेल्समैन स्वराजपुरी रोड स्थित गौतम एजेंसी व वर्णवाल ट्यूबवेल के पास पहुंचे और एजेंसी के प्रोपराइटर सहित आसपास के दुकानदारों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. दोनों सेल्समैन से पूछताछ की. लुटेरों की धर-पकड़ के लिए शहर में कुछ जगहों पर छापेमारी भी की गयी. इधर, गौतम एजेंसी के प्रोपराइटर श्री वर्णवाल ने बताया कि उमेश प्रसाद नामक सेल्समैन मानपुर के व शत्रुघ्न प्रसाद सिंह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पहसी लेन के रहनेवाले हैं. दोनों उनकी एजेंसी में करीब 15 वर्षो से काम कर रहे हैं. दोनों रोज सुबह दुकानदारों से ऑर्डर व बकाया रुपयों की वसूली में निकलते हैं और शाम में लौटते हैं. शुक्रवार को लूटपाट के समय दोनों सेल्समैन के पास करीब चार लाख रुपये थे.