गया: शुक्रवार को जिले के न्यूनतम तापमान में करीब छह डिग्री की बढ़ोतरी हुई, लेकिन कनकनी से लोगों को राहत नहीं मिली. रात से लेकर सुबह करीब सात बजे तक घने कोहरे और बदली के कारण दिन भर धूप के दर्शन नहीं हुए. सुबह करीब 10.20 बजे कुछ मिनटों के लिए हल्की बारिश भी हुई. बारिश के बाद सर्द हवा तेज हो गयी और कनकनी के मारे हाथ-पांव ठिठुर रहे थे.
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को गया का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.8 व न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस था. सर्दी के मौसम में इस बार सबसे ठंडा दिन गुरुवार रहा. हालांकि, शुक्रवार को लोगों को ज्यादा ठंड महसूस हुई.
आज बंद रहेंगे आठवीं कक्षा तक के स्कूल
ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने शनिवार को गया शहर के पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक कार्य बंद रखने का आदेश जारी किया है. जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने निर्गत आदेशमें कहा है कि अगर ठंड इसीतरह रही, तो फिर सोमवार को स्कूल बंद रखने पर विचार किया जायेगा. ठंड के कारण बाजार में चहल-पहल कम ही देखी गयी.
ठंड व कुहासे से ट्रेनों की रफ्तार धीमी
ठंड व कुहासे से रेल परिचालन भी प्रभावित हो रहा है. खासकर पहाड़ी व बर्फीले ठंडे प्रदेशों से आनेवाली ट्रेनों पर ज्यादा असर देखा जा रहा है. रेल पटरी पर बर्फ जमे होने व कुहासे के कारण ट्रेनें देर से खुल रही हैं. घने कोहरे के कारण गया जंकशन से शुक्रवार को होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनें कई घंटे लेट चलीं, जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. इसी तरह दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस समेत अन्य मेल व एक्सप्रेस लेट पहुंचीं.