गया: जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में हुई, जिसकी अध्यक्षता डीएम बाला मुरुगन डी ने की. डीएम ने परिवार नियोजन का अब तक मात्र 28 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर आश्चर्य जताया. उन्होंने लक्ष्य पूरा करने के लिए मेगा कैंप लगाने को कहा. उन्होंने नियमित टीकाकरण भी कम से कम 75 प्रतिशत पर लाने का निर्देश दिया. 19 जनवरी से आयोजित पांच दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए टास्क फोर्स की भी समीक्षा की.
बैठक में डीएम ने जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव बढ़ाने, प्रसूताओं को हर हाल में प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान करने, मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अब एएनएम की कमी दूर कर दी गयी है.
उपलब्धि भी उसी अनुपात में होनी चाहिए. इस दौरान टीकाकरण, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव समेत ओपीडी व इनडोर में मरीजों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया. बैठक में सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार सिन्ह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राधा प्रसाद, प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके अमन, जयप्रकाश नारायण अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन, सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार, मेडिकल कॉलेज समेत सभी पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे.