Advertisement
अफसरों की अनदेखी से खंडहर हो रहा स्कूल
डुमरिया: शिक्षा विभाग के अधिकारी व विद्यालय प्रभारी की कोताही के कारण प्राथमिक विद्यालय अनरवन सलैया का भवन भूतबंगला में तब्दील होता नजर आ रहा है. सात कमरेवाले इस विद्यालय में तीन कमराें में खिड़की व दरवाजे में किवाड़ लगा ही नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि खिड़की व दरवाजे को उखाड़ दिया गया […]
डुमरिया: शिक्षा विभाग के अधिकारी व विद्यालय प्रभारी की कोताही के कारण प्राथमिक विद्यालय अनरवन सलैया का भवन भूतबंगला में तब्दील होता नजर आ रहा है. सात कमरेवाले इस विद्यालय में तीन कमराें में खिड़की व दरवाजे में किवाड़ लगा ही नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि खिड़की व दरवाजे को उखाड़ दिया गया है. तीन कमराें की छत टूट चुकी है. विद्यालय के चारों ओर चहारदीवारी नहीं होने के कारण आवारा पशुओं का चरागाह बन चुका है. चापाकल के नीच फर्श नहीं बना होने के कारण पानी जम जाता है. शौचालय का भी बुरा हाल है. स्कूल में जाने के लिए रैंप पर लोहे के पाइप का गैलरी नहीं लगाया गया है.
विद्यालय में दो शिक्षक प्रभारी अमीता कुमारी व सहायक शिक्षक उपेंद्र कुमार के सहारे कितने बच्चे हैं, यह स्कूल किस प्रखंड मेें है, इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नहीं है. विद्यालय में अध्ययन कर रही छात्र वर्षा कुमारी, लखवती कुमारी, रंजु कुमारी, सोनी कुमारी, कमलेश कुमार व अन्य छात्रों का कहना है कि पढ़ाई नहीं होती है. कभी-कभी शिक्षक आ भी गये, तो सिर्फ गपशप कर समय बिताते हैं. उनका कहना है कि पुस्तक नहीं मिली है. कई विद्यार्थियों का बैंक में खाता नहीं खुला है.
बीइअो कमलजीत चौधरी ने बताया कि मुझे यह जानकारी नहीं है कि यह विद्यालय किस प्रखंड के अंतर्गत आता है. फिर भी वहां के शिक्षक कौन हैं, कितने विद्यार्थी है, वहां की स्थिति क्या है? पता किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement