गया : जीआरपी ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेनों में छापेमारी कर तीन युवकों को देसी व विदेशी शराब के साथ पकड़ा. हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी के दौरान दो युवकों को 25 बोतल अंगरेजी शराब व 30 देसी शराब के पाउच के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.
दोनों युवकों की पहचान पटना जिले के धनरूआ निवासी सुरेश लाल के बेटे सोनू कुमार व विकास कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, गंगा दमोदार एक्सप्रेस ट्रेेन से पांच देसी शराब के पाउच के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वह गया के सराय रोड के मोहम्मद सलीम का बेटा मोहम्मद मुस्ताक है.
रेल थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक झारखंड से शराब लाकर गया में बेचने के लिए आ रहे थे.
चालीस लीटर शराब बरामद : फुलवारीशरीफ. परसा बाजार पुलिस ने मंगलवार को गंज पर छापेमारी करके घर में बन रही देशी शराब जब्त की, मगर धंधेबाज फरार होने में सफल हो गया . पुलिस ने उस पर प्राथमिकी दर्ज की है.
निर्माण सामग्री बरामद : मनेर. पुलिस ने शराब बनाने की गुप्त सूचना पर मंगलवार को हल्दीलछपरा के समीप गंगा के पार जा कर छापेमारी की.
मनेर थाने के एसआइ बबन प्रसाद ने छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण सामग्री बरामद कर उसे नष्ट कर दिया.