इसकी चपेट में पांच दिनों में 100 से अधिक लोग आये. डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज संक्रामक रोग अस्पताल, मगध मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा था.
ऐसे में प्रशासन की ओर से पांच दिनों तक मेडिकल टीम व एंबुलेंस मुहल्ले में तैनात रहे. वार्ड पार्षद डॉ आनंद ने बताया कि मुहल्ले में इस समय निगम द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाइ की जा रही है. हर गली-नाली में ब्लिचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया जा रहा है. पानी की स्थायी व्यवस्था के लिए मुहल्ले में पाइप विस्तार योजना का प्रस्ताव निगम द्वारा बनाया गया है.