22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया का प्रकोप थमा लोगों ने ली राहत की सांस

गया: गेवालबिगहा में फैले डायरिया ने 100 से अधिक लोगों को अपने चपेट में लेकर अस्पताल तक पहुंचा दिया. सोमवार को इस मुहल्ले से एक भी मरीज डायरिया से पीड़ित नहीं मिला. इसके बाद मुहल्लेवालों के साथ-साथ प्रशासनिक तंत्र ने भी राहत की सांस ली. गौरतलब है कि 27 अप्रैल की देर शाम पानी के […]

गया: गेवालबिगहा में फैले डायरिया ने 100 से अधिक लोगों को अपने चपेट में लेकर अस्पताल तक पहुंचा दिया. सोमवार को इस मुहल्ले से एक भी मरीज डायरिया से पीड़ित नहीं मिला. इसके बाद मुहल्लेवालों के साथ-साथ प्रशासनिक तंत्र ने भी राहत की सांस ली. गौरतलब है कि 27 अप्रैल की देर शाम पानी के कारण मुहल्ले में डायरिया फैल गया था.

इसकी चपेट में पांच दिनों में 100 से अधिक लोग आये. डायरिया से पीड़ित लोगों का इलाज संक्रामक रोग अस्पताल, मगध मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा था.

ऐसे में प्रशासन की ओर से पांच दिनों तक मेडिकल टीम व एंबुलेंस मुहल्ले में तैनात रहे. वार्ड पार्षद डॉ आनंद ने बताया कि मुहल्ले में इस समय निगम द्वारा टैंकर से पानी की सप्लाइ की जा रही है. हर गली-नाली में ब्लिचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया जा रहा है. पानी की स्थायी व्यवस्था के लिए मुहल्ले में पाइप विस्तार योजना का प्रस्ताव निगम द्वारा बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें