31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकट स्थिति. गंदे पानी से फैला डायरिया !

गया: शहर के गेवालबिगहा बरगद तर मुहल्ले के लोग पिछले एक माह से पानी में दुर्गंध व झाग आने की शिकायत कर रहे थे. इसके बाद पीएचइडी की प्रयोगशाला में पानी की जांच की गयी और इसे पीने योग्य नहीं बताया गया. इसकी सूचना देने के बाद भी नगर निगम व जिला प्रशासन की तरफ […]

गया: शहर के गेवालबिगहा बरगद तर मुहल्ले के लोग पिछले एक माह से पानी में दुर्गंध व झाग आने की शिकायत कर रहे थे. इसके बाद पीएचइडी की प्रयोगशाला में पानी की जांच की गयी और इसे पीने योग्य नहीं बताया गया. इसकी सूचना देने के बाद भी नगर निगम व जिला प्रशासन की तरफ से मुहल्ले में साफ पानी की व्यवस्था नहीं करायी गयी. लोग मजबूरीवश निजी बोरिंग या सप्लाइ के पानी का उपयोग करते रहे. अब जब मुहल्ले में डायरिया फैला है, तो निगम के अधिकारी मुहल्ले में पहुंच कर बोरिंग का पानी पीने पर रोक लगा दी और टैंकर से पानी भेजने की व्यवस्था की.
मुहल्लेवालों का आरोप है कि अगर समय रहते प्रशासन ध्यान देती, तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती. मोहम्मद अयूब ने बताया कि मुहल्ले के हर घर में डायरिया फैला है. अभी तक प्रशासन की तरफ कोई भी व्यक्ति पीड़ित लोगों को देखने नहीं पहुंचा है. मुहल्ले का पानी दूषित हो गया है. साफ पानी उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण मजबूरी में मुहल्ले के लोग यही पानी पीते हैं. मोहम्मद कादिम ने बताया कि मुहल्ले में 40 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं. वार्ड पार्षद डॉ आनंद ने बताया कि मुहल्ले के पानी में झाग आने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पीएचइडी की प्रयोगशाला में पानी की जांच करायी गयी. प्रयोगशाला रिपोर्ट में पानी को पीने योग्य नहीं बताया गया. इसकी सूचना निगम के अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद भी शुद्ध पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. आज जब दूषित पानी से मुहल्ले में डायरिया फैला है, तब टैंकर से पानी भेजा जा रहा है.
जो हैं डायरिया से पीड़ित
फरहा (20 साल), नाजिया (13साल), अरशद (डेढ़ साल), मोहम्मद आकिब (18 साल), इंशा (13 साल), शीलू (20 साल), मोहम्मद अमन (13 साल), छोटी (आठ साल), अफसर (नौ साल), इंशा नाज (सात साल), वाजिद (पांच साल), परीना (22 साल), कासिफ (आठ साल), मोहम्मद अहमद (पांच साल), मोहम्मद समीर (आठ साल), सबा परवीन (सात साल), रोजी परवीन (36 साल), मोहम्मद सुहैब (छह साल), तबस्सुम परवीन (17 साल), मोहम्मद फरहान (16 साल), आलिया (तीन साल), मोहम्मद साजिद (तीन साल), मोहम्मद साबिर (डेढ़ साल), शारिक (13 साल), आदिल (35 साल), नसरीन परवीन (36 साल), मोहम्मद वाजिद अली (12 साल), मोहम्मद अली (10 साल), मोहम्मद अमन परवेज (11 साल), नफीसा (12 साल), शकील (16 साल), कासिब इकबाल (26 साल) व मंजर मनामी (40 साल) समेत कुल 40 लोग डायरिया से बीमार हैं. देर शाम को मेडिकल टीम द्वारा पीड़ित लोगों को ओआरएस का घोल व अन्य दवाएं दी जा रही थीं.

गेवालबिगहा में डायरिया से 40 लोग आक्रांत, जिला प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद मुहल्ले में भेजी गयी मेडिकल टीम
लगातार बढ़ रहे तापमान, उमस व साफ पानी नहीं मिलने से परेशान लोग अब डायरिया आदि बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. बुधवार की देर रात शहर के गेवालबिगहा बरगद तर मुहल्ले में डायरिया का प्रकोप इतना बढ़ गया कि 40 लोग इसकी चपेट में आ गये. सभी बीमार लोगों का इलाज अलग-अलग प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जा रहा है. गेवालबिगहा बरगद तर मुहल्ले में बुधवार की देर रात सबसे पहले 20 वर्षीय फरहा को उल्टी-दस्त (डायरिया) की शिकायत हुई. मुहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास पहुंचाया. इसके बाद गुरुवार की सुबह एक-एक कर मुहल्ले के 40 लोग डायरिया की चपेट में आ गये. प्रशासन की ओर से पहल नहीं किये जाने के चलते लोगों ने अपने स्तर से प्राइवेट डॉक्टरों के पास इलाज कराया. गुरुवार की दोपहर तीन बजे के बाद जदयू नेता लालजी प्रसाद ने इसकी सूचना जिला प्रभारी मंत्री सह पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को दी. श्री वर्मा ने पहल कर जिला प्रशासन को मुहल्ले में लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके बाद जिला प्रशासन ने मुहल्ले में मेडिकल की टीम भेजी. इसी बीच नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने भी मुहल्ले में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस बारे में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे ने बताया कि मेडिकल टीम डायरिया पीड़ित लोगों का इलाज कर जरूरी दवाएं दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें