Advertisement
अभी तीन दिन आैर चलेगी हीट वेव
गया: अप्रैल महीने में ही गरमी ने लाेगाें का जीना दूभर कर दिया है. इनसान की बात काैन करे, पशु, पक्षी व पेड़-पाैधे भी मुरझाने लगे हैं. गुरुवार काे पूरे प्रदेश में गया सबसे हॉट रहा. हीट वेव भी चलती रही. जानकारी के अनुसार, और तीन दिनों तक हीटवेब चलेगी. गुरुवार को अधिकतम पारा 44.1 […]
गया: अप्रैल महीने में ही गरमी ने लाेगाें का जीना दूभर कर दिया है. इनसान की बात काैन करे, पशु, पक्षी व पेड़-पाैधे भी मुरझाने लगे हैं. गुरुवार काे पूरे प्रदेश में गया सबसे हॉट रहा. हीट वेव भी चलती रही. जानकारी के अनुसार, और तीन दिनों तक हीटवेब चलेगी. गुरुवार को अधिकतम पारा 44.1 डिग्री व न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
सुबह की नमी 30 प्रतिशत व शाम की नमी 20 प्रतिशत रही. इससे पहले इसी महीने की 19 तारीख काे गया का अधिकतम पारा 44.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. तब सुबह की नमी 31 प्रतिशत व शाम की नमी 14 प्रतिशत रही थी. धीमी गति से चल रही पछुआ हवा के कारण गरमी ज्यादा महसूस हुई. बुधवार की रात सवा दाे बजे आसमान में छिटपुट बादल छाने के साथ बूंदाबांदी भी हुई. हवा भी तेज चली. बुधवार काे गया का अधिकतम पारा 43.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रिकार्ड किया गया. सुबह की नमी 29 प्रतिशत व शाम की नमी 26 प्रतिशत रही.
गाैरतलब है कि पंचायत चुनाव का गुरुवार काे दूसरे चरण का मतदान था. गरमी व चिलचिलाती धूप में भी लाेग मतदान के लिए लाइन में लगे रहे. कड़ी धूप, लू भी लाेगाें काे डिगा न सकी.
चार-पांच दिनों में बारिश भी संभव
अभी गया की गरमी इसी तरह रहेगी. अगले तीन दिनाें तक आैर हीट वेव चलने की आशंका है. इसके बाद तापमान में थाेड़ी गिरावट आयेगी. चार-पांच दिनाें बाद बारिश की संभावना है. लेकिन, उसके बाद फिर उमस भरी गरमी रहेगी. अभी एक-दाे दिनाें तक पछुआ हवा चलने की उम्मीद है. अगले तीन दिनाें में आसमान में बादल भी दिखेंगे, पर बारिश की संभावना नहीं है.
आरके गिरि, डिप्टी डायरेक्टर, माैसम विज्ञान केंद्र, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement