गया: जिले में गुरुवार को पारा बुधवार की तुलना में 0.6 डिग्री और नीचे आ गया. उधर, तापमान में गिरावट से कनकनी व ठिठुरन बढ़ गयी है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
सुबह की आद्र्रता 87 प्रतिशत व शाम की आद्र्रता 57 प्रतिशत रही. बुधवार को अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री था. गुरुवार को दिन में धूप थी, लेकिन सर्द पछुआ हवा के कारण लोगों को कनकनी का अहसास हुआ.
शाम ढलने के साथ ठिठुरन और बढ़ती गयी. मौसम विभाग का अनुमान है कि पारा और भी नीचे जायेगा. इस साल भी गया जिले का पारा दो डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. गरम कपड़ों, लकड़ी, गोइठा, लकड़ी के कोयला, रूम हीटर, ब्लोअर आदि की बिक्री बढ़ गयी है.