बोधगया: भारत व विश्व के दूसरे देशों के साथ संबंधों में और मधुरता लाने के उद्देश्य से गुरुवार को बोधगया के श्रीपुर गांव स्थित बोधि ट्री स्कूल में ‘कांटेक्ट इंडिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई देशों के कलाकारों ने नृत्य व संगीत पेश कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया.
देशी धुन पर थिरकते विदेशी कलाकारों में ग्रीस, स्पेन, जॉजिर्या, डेनमार्क, जर्मनी, अर्जेटीना, फ्रांस, रूस,यूक्रेन, लैटिन अमेरिका सहित अन्य देशों के 24 महिला-पुरुष शामिल थे. कलाकारों ने सबसे पहले सामूहिक गीत पेश किया और इसके बाद विभिन्न देशों की संस्कृतियों से जुड़े नृत्य. विदेशी कलाकारों ने प्रथम चरण में टैंगो, सालसा, कांटेक्ट डांस, कंटेम्परी एवं दूसरे चरण में बॉलीवुड स्टाइल में हिंदी फिल्मों के गीतों पर खूब थिरके. कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति पर स्कूली बच्चों व अतिथियों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया.
कलाकारों के आपसी समन्वय देखने लायक था. इस मौके पर दल की प्रमुख लीसा ने भारतीय संस्कृति व परंपरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगीत के माध्यम से वैश्विक शांति व समरसता को बढ़ावा दिया जा सकता है. उन्होंने विश्व में बढ़ती हिंसा व अतिवाद को दूर करने के लिए गीत-संगीत व नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक समन्वय स्थापित करने की बात कही. सहायक लीडर यूक्रेन की एलेक्स ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से कई देशों की संस्कृतियों से लोग रू-ब-रू हो सकेंगे.
स्कूल के निदेशक धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त कलाकारों को आमंत्रित किया गया था ताकि, बोधगया की भूमि से विश्व समुदाय को आपसी प्रेम का संदेश दिया जा सके. कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने भी कत्थक की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. विदेशी कलाकारों को हौसला बढ़ाने के लिए सांसद हरि मांझी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रमेश कुमार, समाजसेवी द्वारिको सुंदरानी, तेनजीन लामा, रामेश्वर प्रसाद यादव सहित अन्य मौजूद थे.