28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गया कोर्ट की सुरक्षा में बीएमपी भी मददगार

गया: सासाराम के बाद छपरा कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट से सबक लेते हुए गया कोर्ट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. कोर्ट परिसर में अब सैप, जिला पुलिस बल के साथ ही बीएमपी के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. बीएमपी 10-डी कंपनी के जवान कोर्ट परिसर में 24 घंटे […]

गया: सासाराम के बाद छपरा कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट से सबक लेते हुए गया कोर्ट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. कोर्ट परिसर में अब सैप, जिला पुलिस बल के साथ ही बीएमपी के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. बीएमपी 10-डी कंपनी के जवान कोर्ट परिसर में 24 घंटे तैनात रहेंगे. फिलहाल आठ जवान व एक हवलदार को तैनात किया गया है.

पंचायत चुनाव के बाद इनकी संख्या बढ़ाये जाने की उम्मीद है. यहां लगे डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) व हैंड मेटल डिटेक्टर से कोर्ट परिसर में आनेवाले लोगों की जांच की जायेगी. इसके अलावा सदर हाजत, सेशन हाजत व स्पेशल सेल के लिए भी बिहार पुलिस व सैप के करीब डेढ़ दर्जन जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा कोर्ट खुला रहने पर सैप के जवानों को भी प्रवेश द्वारों पर तैनात किया जाता है.

पिछले दिनों एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी अवकाश कुमार व सिटी डीएसपी आलोक कुमार ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया था. अधिकारियों ने कहा था कि कोर्ट परिसर की 24 घंटे सुरक्षा के लिए अब बीएमपी के जवानों को तैनात किया जायेगा. बीएमपी के जवानों काे तैनात तो कर दिया गया, पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व चहारदीवारी ऊंचा करने का काम अब तक शुरू नहीं किया गया है. फिलहाल, कोर्ट परिसर में प्रवेश द्वारों के अलावा चहारदीवारी फांद कर भी प्रवेश किया जा सकता है. इसके अलावा गत 19 अप्रैल को कोर्ट के उत्तरी व पूर्वी प्रवेश द्वारों पर डीएफएमडी लगाये गये थे. इसमें पूर्वी गेट का डीएफएमडी 20 अप्रैल से ही खराब पड़ा है. यहां हैंड मेेटल डिटेक्टर से कोर्ट आनेवाले लोगों की जांच की जा रही है. इस बारे में गया कोर्ट की सुरक्षा को लेकर तैनात इंस्पेक्टर दीपक लाल ने बताया कि बीएमपी के जवानों की संख्या के साथ-साथ सुरक्षा के अन्य सुविधाओं में बढ़ोतरी किये जाने के प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें